
जयपुर. 1913 में कैमरे से कैद किया हवामहल का फोटो, जो गुलाबीनगरी का पहला कलर फोटो है। इन दिनों यह फोटो राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में यंगस्टर्स की नजरों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। फोटो देखकर यंगस्टर्स हैरान हो रहे हैं कि आज से करीब 110 साल पहले भी कैमरे से इतनी खूबसूरत फोटो क्लिक की जा सकती थी।
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर आरआईसी में सात दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राजस्थान के 51 फोटोग्राफर की 90 से अधिक तस्वीरें डिस्प्ले की गई है। इन फोटोज को प्रदर्शनी में आने वाले जयपुराइट्स बहुत बारीकियों से देख रहे हैं और फोटो से जुड़े सवाल-जवाब भी कर रहे हैं|
इंडिया में बनने वाला पहला कैमरा भी डिस्प्ले
प्रदर्शनी में सीनियर आर्टिस्ट विनय शर्मा ने अपने क्लेक्शन से पांच दुर्लभ कैमरे डिस्प्ले किए है। इसमें वुडन बॉक्स कैमरा, जो 1890 से 1970 के बीच उपयोग किया जाता था। साथ ही 120 ब्लैक एंड व्हाइट फोटो बनाने वाला कैमरा जो 1957 में उपयोग किया जाता था। शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में क्लिक 3 कैमरा डिस्प्ले किया है, जो इंडिया में बनने वाला पहला कैमरा है। साथ ही 60 साल पुराने मूवी कैमरे, जर्मनी कैमरे भी प्रदर्शित किए गए है। इन्होंने बताया कि लोगों को फोटोग्राफी के बदलते दौर को इन कैमरों के माध्यम से समझाने के उद्देश्य से इन्हें डिस्प्ले किया गया है। इनके क्लेक्शन में 100 से अधिक पुराने कैमरे हैं।
तीज की सवारी और 1981 में आई बाढ़ का दृश्य
प्रदर्शनी में फोटोग्रार्फ्स ने अपनी नजरों से फोटो के माध्यम से राजस्थान की विरासत, खेत में काम करती महिलाएं, झूले, नदियां, पेंटिंग करती महिलाएं, जानवर, आमेर का महल, तीज की सवारी, रेगिस्तान में पानी ले जाती महिलाएं, अपनी कला दिखाते आर्टिस्ट, राजस्थानी लोक नृत्य, ग्रामीण लोगों का जीवन-यापन, नेचर की खूबसूरती का बयां किया है। फोटोज में 1981 में आई बाढ़ को भी तस्वीरों के जरिए दिखाया गया है।
Published on:
21 Aug 2023 03:38 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
