जयपुर

जयपुर में एसएफए चैम्पियनशिप्स के पहले संस्करण की हुई शुरूआत

राजधानी जयपुर में शनिवार को एसएफए चैम्पियनशिप्स के पहले संस्करण की शुरूआत हुई।

2 min read
Oct 14, 2023
जयपुर में एसएफए चैम्पियनशिप्स के पहले संस्करण की हुई शुरूआत

जयपुर। राजधानी जयपुर में शनिवार को एसएफए चैम्पियनशिप्स के पहले संस्करण की शुरूआत हुई। ओपनिंग सेरेमेनी में एथलीट्स, स्कूलों और कोचों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर ने खेलों में अपनी प्रतिभा और उत्साह का भरपूर प्रदर्शन किया।

एसएफए चैम्पियनशिप्स का आयोजन तीन स्थानों- जयपुर (शुरूआत), इंदौर (समापन) और देहरादून (सबसे बड़ा सप्ताहान्त) पर एक साथ हुआ। 3 शहरों में 8 आधुनिक खेल आयोयजन स्थलों पर एथलीट्स ने एक ही दिन में 12 स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया।

एसएफए चैम्पियनशिप्स के पहले दिन सवाई मानसिंह स्टेडियम में फुटबॉल, कैरम, स्पीडकबिंग और चैस प्रतियोगिताएं हुईं। इसके अलावा आरएसएससी ओएसेस शूटिंग रेंज में शूटिंग मैच खेले गए। जेपी स्केटिंग क्लब बैंक्ड टै्रक में स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जहां एक ही दिन में 500 से अधिक एथलीट्स रिंक पर प्रतियोगिता करते नज़र आए!

दर्शकों को चैस में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, ब्वॉयज़ ने अंडर-7 से अंडर-19 कैटेगरी में तथा गर्ल्स ने अंडर-9 से अंडर-15 कैटेगरी में हिस्सा लिया। युवाओं ने अपनी क्षमता और दृढ़ इरादे का प्रदर्शन करते हुए आने वाले दिनों के लिए मंच तैयार किया। इसी बीच कैरम की बात करें तो ब्वॉयज़ ने अंडर-12, अंडर-14 और अंडर-18 कैटेगरी में तथा गर्ल्स ने अंडर-12 कैटेगरी में नॉकआउट मैच खेले।

चैस और कैरम की तरह शूटिंग प्रतियोगिता ने भी एसएफए चैम्पियनशिप्स को नया आयाम दिया। प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल, जयपुर, केन्द्रीय विद्यालय 1, बजाज नगर, टैगोर पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर, एल्फा इंटरनेशनल एकेडमी, सेंट टेरेंसा स्कूल, हरनाथापुरा से एथलीट्स ने सराहनीय खेल भावना और फोकस का प्रदर्शन करते हुए आगामी दिनों के लिए रोमांच मंच तैयार किया।

Published on:
14 Oct 2023 11:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर