
जयपुर, 19 जून
स्कूल स्टूडेंट्स की फिटनेस और स्पोट्र्स (Sports and fitness) के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने के लिए 'फिट इंडिया क्विज' ('Fit India Quiz') की शुरुआत की जा रही है। भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) की ओर से फिट इंडिया मूवमेंट (fit india movement) के तहत इस क्विज का आयोजन होगा, स्टूडेंट्स इसके लिए एक जुलाई से 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड ने इस संबंध में सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। क्विज में नेशनल चैम्पियन बनने वाले स्कूल को 25 लाख रुपए और स्टूडेंट्स को ढाई लाख रुपए मिलेंगे।
चार राउंड में होगी प्रतियोगिता
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से क्विज का आयोजन चार राउंड में किया जाएगा। पहला स्कूल राउंड होगा जिसमें एक स्कूल से कम से कम दो स्टूडेंट्स को प्रारंभिक राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने होंगे। यह राउंड ऑनलाइन होगा और इसमें 13 भाषाओं में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
स्टेट राउंड का आयोजन राज्य फिट इंडिया मिशन के सहयोग से एक से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। वहीं एक से 14 नवंबर तक नेशनल राउंड क्विज का फाइनल राउंड होगा।
एक जुलाई से शुरू होंगे रजिस्टे्रशन
इस क्विज कॉम्पटिशन के लिए रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू होंगे। क्विज में आठवीं क्लास तक के सवाल पूछे जाएंगे। क्विज इसमें भारतीय खेल का इतिहास, पारंपरिक खेल, योग, भारत के पारंपरिक तरीके, ओलिंपिक्स, कॉमनवेल्थ खेल, एशियन खेल, खेलो इंडिया से जुड़े सवाल भी शामिल होंगे।
ऐसे मिलेंगे प्राइज
नेशनल चैंपियन स्कूल को 25 लाख और स्टूडेंट को 2.5 लाख रुपए
प्रथम उपविजेता स्कूल को 15 लाख और स्टूडेंट को 1.5 लाख रुपए
द्वितीय उपविजेता स्कूल को 10 लाख और स्टूडेंट को 1 लाख रुपए
राज्य स्तर पर विजेता स्कूल को 2.5 लाख और स्टूडेंट को 25 हजार रुपए
राज्य स्तर पर प्रथम उपविजेता स्कूल को 1 लाख और स्टूडेंट को 10 हजार रुपए
राज्य स्तर पर द्वितीय उपविजेता स्कूल को 50 हजार और स्टूडेंट को 5 हजार रुपए
Published on:
19 Jun 2021 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
