
राजस्थान के पाँच खिलाड़ी भारतीय हैंडबॉल टीम में,राजस्थान के पाँच खिलाड़ी भारतीय हैंडबॉल टीम में,राजस्थान के पाँच खिलाड़ी भारतीय हैंडबॉल टीम में
जयपुर। दम्माम (साऊदी अरब) में 18 से 31 जनवरी तक होने वाली 20वी सीनियर एशियन मेन हैंडबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान के पाँच खिलाड़ी रमेश गोदारा, शंकर सिंह भाटी, रविंद्र पाल सिंह सैनी, विजय व सुमित का चयन हुआ है। भारतीय टीम को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में ब्लू स्पोर्टस इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और प्रीमियर हैण्डबॉल लीग (पीएचएल) ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामना दी। इस दौरान हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव, महासचिव डा. तेजराज सिंह, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह और कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम में चयनित खिलाडिय़ों की घोषणा की। टीम का कप्तान अतुल कुमार को बनाया गया है।
इन पाँचो खिलाडिय़ों के चयन पर राज्य हैंडबॉल संघ के संरक्षक डा. रूपाराम धनदेव, अध्यक्ष हरीश धनदेव, मानद सचिव यश प्रताप सिंह सहित कार्यकारिणी व साधारण सभा के सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई दी तथा इन खिलाडिय़ों से प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद की। राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि रमेश गोदारा, विजय व सुमित इंडीयन एअरफ़ोर्स में कार्यरत है, जबकि शंकर सिंह भाटी राजस्थान पुलिस में तथा रविंद्र पाल सिंह सैनी जयपुर से है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान मेन टीम ने मार्च/अप्रेल, 2021 में सीनियर मेन नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। भारतीय टीम:- अतुल कुमार (कप्तान), रजत खटकर, रमेश गोदारा, शंकर सिंह भाटी, तपस्विन रेड्डी, रविंद्र पाल सिंह सैनी, अर्जुन, शिवा प्रसाद, शुभम, विजय, अभिषेक, अंकित, ज्योतिराम भूषण शिंदे, सुमित, मोहित यादव और मिथुल। कोच: विनोद कुमार।
भारतीय टीम:- अतुल कुमार (कप्तान), रजत खटकर, रमेश गोदारा, शंकर सिंह भाटी, तपस्विन रेड्डी, रविंद्र पाल सिंह सैनी, अर्जुन, शिवा प्रसाद, शुभम, विजय, अभिषेक, अंकित, ज्योतिराम भूषण शिंदे, सुमित, मोहित यादव और मिथुल। कोच: विनोद कुमार।
Published on:
19 Jan 2022 12:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
