
उड़ान पर फ्लाइट टिकटों के दाम... जयपुर से श्रीनगर जाना सबसे महंगा
जयपुर. क्रिसमस—न्यू ईयर पर घूमने का भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में फ्लाइट टिकटों की कीमतों में डेढ़ गुना तक बढ़ोतरी नजर आ रही है। बात यदि जयपुर से करें, तो 25 दिसम्बर से 1 जनवरी के बीच श्रीनगर जाना सबसे महंगा साबित हो रहा है। जयपुर से श्रीनगर का किराया 14 हजार रुपए तक पहुंच गया है। चेन्नई का किराया 12 हजार पार हो गया है, जबकि 16 दिसम्बर तक बुकिंग करने पर चेन्नई का किराया महज 5699 रुपए ही लग रहा है। इसी तरह कोलकाता का किराया 10 हजार पार हो गया है। गत वर्ष यहां का किराया महज 7500 रुपए ही था। इधर टिकटों की भारी डिमांड को देखते हुए टिकट मिलना ही मुश्किल हो रहा है। आने वाले दिनों में कंपनियां फ्लाइट्स की कीमतें और बढ़ाएंगी।
विमानन कंपनियों को दिए निर्देश
हवाई अड्डों पर भीड़भाड़, लंबी लाइनें, अफरातफरी और चेक इन में होने वाली देरी की खबरों के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी विमानन कंपनियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। विमानन कंपनियों को चेक इन और बैगेज ड्रॉप काउंटर्स पर पर्याप्त मानव बल तैनात करने को कहा गया है, ताकि हवाई अड्डों पर भीड़-भाड़ की स्थिति ना बने और यात्रियों को राहत मिले।
.....
ऐसे तय होते हैं टिकट के दाम
डीजीसीए द्वारा हवाई किराए पर लगी सीमा को हटाने और बढ़ाने से टिकट के दाम तय होते हैं। डीजीसीए हवाई किराए की सीमा को कम और ज्यादा कर सकता है। हवाईअड्डों का निजीकरण और हवाई टिकटों की प्रतिस्पर्धी कीमतों के चलते ऐसा होता है, जिनके चलते आपको कभी-कभी हवाई किराया कई गुना देना पड़ता है। हवाई टिकट महंगे होने का सबसे बड़ा कारण हवाई अड्डों का निजीकरण है, जिसके चलते एयरपोर्ट अब अपना उपयोग करने के लिए एयरलाइंस कंपनियों से हर संभव शुल्क वसूल रहे हैं। टिकट की कीमतें तय करने में कुछ प्रमुख कारण हैं इनमें हवाई यात्रा की दूरी, डेस्टिनेशन, एयरपोर्ट टैक्स/चार्ज आदि सब कुछ शामिल होता हैं।
15 दिसंबर दिल्ली 2300 से 2800
एक जनवरी दिल्ली 3000 से 3500
15 दिसंबर गोआ 8400 से 10560
एक जनवरी गोआ 9400 से 12700
15 दिसंबर 2022 मुंबई 6578 से 7400
एक जनवरी 2023 मुंबई 8500 से 9200
15 दिसंबर 2022 दुबई 17000 से 21000
एक जनवरी 2023 दुबई 25000 से 27000
15 दिसंबर 2022 श्रीनगर 8000 से 10295
एक जनवरी 2023 श्रीनगर 8198 से 11000
नोट— उक्त जगहों के किराए में आगामी दिनों में फेरबदल हो सकता है यह किराया जयपुर एयरपोर्ट से आज 14 दिसंबर के मुताबिक अग्रिम बुकिंग का है। हालांकि नए साल के मद्देनजर एयरलाइन कंपनियां यात्रीभार को देखते हुए किराए में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी अग्रिम बुकिंग में कर चुकी है।
Published on:
14 Dec 2022 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
