29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में पकड़े गए फूलों के गमले चोरी करने वाले, लग्जरी गाड़ी में आए और लगे ले जाने, तभी…

Rising Rajasthan के तहत चल रहा जयपुर को चमकाने का काम, सड़क के दोनों ओर लगाए जा सजावटी पौधे, लोग कर रहे गमलों सहित पौधों को पार, थाने में दर्ज हुआ मामला, अधिकारी परेशान

less than 1 minute read
Google source verification
flower pot theft

राइजिंग राजस्थान के तहत राजधानी जयपुर को चमकाने का काम चल रहा है। सड़क के दोनों ओर फुटपाथ को महंगे और सजावटी पौधों से सजाया जा रहा है। इन सजावटी पौधों को गमलों सहित पार करने के लिए कई शातिर भी सक्रिय हो गए हैं। वे रात के अंधेरे में लग्जरी गाड़ियों में आते हैं और उतरकर थोड़ा इधर-उधर टहल कर गमले पार कर ले जाते हैं। जेडीए उद्यान शाखा के अधिकारियों की मानें तो कई जगह अब तक पौधे चोरी हो चुके हैं। जेडीए की टीम ने ऐसे कुछ लोगों को पकड़ा भी है। वहीं इस मामले में जवाहर नगर थाने में ​शिकायत भी दी गई है।

गाड़ी खड़ी की…गमले के पास किया व्यायाम

जवाहर सर्किल पर रात को एक व्यक्ति रात को दो पहिया वाहन लेकर आया और उस पौधों के पास आकर व्यायाम शुरू कर दिया। इधर-उधर देखकर जैसे ही गमले उठाए तो वहां तैनात गार्ड ने रोका और अन्य गार्ड को बुलाकर गमले को रखवाया। वहीं, जवाहर सर्किल की आउटर रिंग पर तो गाड़ी में पौधे लेकर जा रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। बाद में लोगों ने गलती मान ली और उसके बाद पुलिस ने छोड़ दिया।

बाइक और कार में ले जा रहे पौधे

जवाहर सर्किल की देखरेख करने वाली पन्नाधाय सिक्योरिटी सर्विसेज ने जवाहर नगर थाने में शिकायत भी दी है। इस शिकायत में कहा गया है कि रात में पौधे चोरी किए जा रहे हैं। लोग मोटरसाइकिल और कार में पौधे लेकर जा रहे हैं।

Story Loader