
जयपुर. शुद्ध आहार मिलावट पर बाहर अभियान के तहत शुक्रवार को गोपी स्वीट्स दुर्गापुरा पर खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम ने छापा मारा। अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि यहां गंदगी के हालात देखकर टीम भी चकित रह गई। भारी गंदगी और जन स्वास्थ्य के प्रतिकूल परिस्थिति में मिठाइयां बनाकर और उन्हें बेचने के लिए पैक किया जा रहा था। टीम ने यहां पाया कि जिन पीपों में सामान रखा था, उन पर आधा-आधा इंच मैल की परत जमा होने के साथ जंग लगी थी। दीवारों पर कालिख लगी थी। वहां खड़ा रहना भी दूभर था।
प्रतिष्ठान में ही गंदगी, काली दीवारों से बदबू के बीच मिठाई की दुकान के कर्मचारी वहीं नहा और कपड़े धोकर निचोड़ रहे थे। खाद्य लाइसेंस की शर्तों की अवहेलना की जा रही थी। इस पर टीम ने सैंपल लेकर नोटिस देने की कार्रवाई की। फूड लाइसेंस की शर्तों की पालना नहीं करने पर शीघ्र खाद्य लाइसेंस सस्पेंड करने की भी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
17 Aug 2024 03:14 pm
Published on:
17 Aug 2024 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
