25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की शादी में समय पर नहीं बनाया खाना, हलवाई पर दर्ज कराया मुकदमा

राजस्थान के सीकर के सदर थाना इलाके में बेटी की शादी में समय पर व सही खाना नहीं बनाने का आरोप लगाते हुए एक सरकारी शिक्षक ने हलवाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शास्त्री नगर निवासी शिक्षक ओमप्रकाश मेघवाल ने रिपोर्ट दी है कि उसने धोद रोड निवासी कालू हलवाई उर्फ समंद्र सिंह को शादी के एक महीने पहले बुक किया था, लेकिन उसकी टीम भात के समय एनवक्त पर आई। फिर खाना भी कम व खराब बना दिया। टोकने पर उसके कर्मचारियों ने रसोई में आग लगा कर दो लोगों को घायल कर दिया। उसकी पत्नी ने जातिसूचक गालियां भी निकाली।

2 min read
Google source verification
marriage.jpg

marriage image

राजस्थान के सीकर के सदर थाना इलाके में बेटी की शादी में समय पर व सही खाना नहीं बनाने का आरोप लगाते हुए एक सरकारी शिक्षक ने हलवाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शास्त्री नगर निवासी शिक्षक ओमप्रकाश मेघवाल ने रिपोर्ट दी है कि उसने धोद रोड निवासी कालू हलवाई उर्फ समंद्र सिंह को शादी के एक महीने पहले बुक किया था, लेकिन उसकी टीम भात के समय एनवक्त पर आई। फिर खाना भी कम व खराब बना दिया। टोकने पर उसके कर्मचारियों ने रसोई में आग लगा कर दो लोगों को घायल कर दिया। उसकी पत्नी ने जातिसूचक गालियां भी निकाली। इधर, मामले में हलवाई का कहना है कि ओमप्रकाश ने आठ सौ लोगों का खाना बनवाया था। जबकि खाने के समय दो हजार लोग पहुंच गए। जिसके चलते व्यवस्था गड़बड़ा गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सब्जी, चटनी नहीं बनाई, टोकने पर रसोई में लगाई आग
शिक्षक ओमप्रकाश मेघवाल ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बेटी की 16 फरवरी को नानी चौराहा स्थित विवाह स्थल में शादी थी। जिसके लिए कालू हलवाई को 26100 रुपए में बुक कर 6100 रुपए पेशगी के दिए। पर तय 15 फरवरी की जगह उसके कर्मचारी अगले दिन भात के समय पहुंचे। समय पर भोजन नहीं बनाने पर उसके मित्र पवन ने जब उन्हें जल्दी करने को कहा तो उन्होंने रसोई घर में गैस चूल्हे में आग लगवा दी। जिसमें पवन व एक अन्य झुलस गया। इसके बाद खाना भी अधपका बनाया। शाम को पहुंची कालू हलवाई की पत्नी गज्जू को उलाहना दिया तो उसने जातिसूचक गालियां निकाली और हाथ पैर तोडऩे की धमकी दी। रिपोर्ट में बताया कि हलवाइयों ने आधे सामान का ही भोजन बनाया। दही बड़े, तवा सब्जी, तंदूरी रोटी, मिसी रोटी, टमाटर सूप, लहसून की चटनी मीनू में होने के बावजूद नहीं बनाई। काजू कतली व गुलाब जामून भी कम और आधे जले हुए बनाए। ऐसे में शादी में आए लोग पूरे समय खाने को तरसते रहे। बड़ी मुश्किल से इधर- उधर से 3.50 लाख की अतिरिक्त भोजन सामग्री मंगवाकर जैसे- तैसे काम निकाला। आरोप है कि कालू हलवाई, उसकी पत्नी व बेटे पंकज ने साजिश के तहत जानबूझकर शादी बिगाड़ी है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।


हलवाई का आरोप: ज्यादा लोगों को बुलाया, सामान व रुपए भी रोके

इधर, मामले में हलवाई कालू ने आरोपों को निराधार बताया है। हलवाई का कहना है कि सावों में कर्मचारियों की कमी की वजह से शादी में पहुंचने में देर जरूर हुई थी। जल्दबाजी में काम करते समय रसोई में आग लगने से भी कुछ देरी हो गई थी। पर जैसे- तैसे खाने की व्यवस्था की जा रही थी। लेकिन, ओमप्रकाश द्वारा 800 लोगों का खाना बनवाने के बाद शादी में दो हजार लोगों के पहुंचने पर व्यवस्था प्रभावित हो गई। इसके बावजूद भी दोनों बेटों को बुलाकर देर रात तक काम कर उन्होंने सबको खाना खिलाया। हलवाई कालू का कहना है कि जातिसूचक गाली नहीं निकाली गई। उल्टे शिक्षक ने उनकी कॉफी मशीन सहित हलवाई का पूरा सामान अपने कब्जे में ले रखा है। काम के रुपए भी नहीं दिए जा रहे।