
वन बल प्रमुख डॉ.डीएन पांडे का गलता जंगल का दौरा
जयपुर।
गलता आमागढ़ में शुरू की जाने वाली लेपर्ड सफारी के लिए बनाए जा रहे ट्रेक का वन बल प्रमुख डॉ. डीए पांडे ने गलता जंगल का दौरा किया। उन्होंने यहां बनाए जा रहे ट्रैक, जंगल में ग्रासलैंड सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि गलता आमागढ़ में लेपर्ड सफारी जल्द शुरू की जाएगी। सफारी इस वर्ष के अंत तक शुरू की जानी है।
बच्चों ने दिखाई क्रिएटिविटी
जयपुर
प्री प्राइमरी के नन्हें बच्चों ने जानवरों पर रोल प्ले कर अपनी क्रिएटिविटी का परिचय दिया। मौका था किड्स जोन के बच्चों की ओर से चिडिय़ाघर थीम पर प्रस्तुत किए गए प्ले का। बच्चों ने विभिन्न वन्यजीवों की भूमिका निभाते हुए उनके जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं को अपने प्ले के जरिए दर्शाया। अलग-अलग जानवरों के वेश में आकर बच्चे खासे उत्साहित नजर आए। विभिन्न जानवरों के रूप में हर बच्चे का अभिनय प्रशंसनीय रहा। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल श्वेतिका कपूर ने बच्चों की क्रिएटिविटी की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि बच्चों का इस तरह की क्रिएटिविटी से उनमें वन्यजीवों के प्रति संवेदना पैदा होती है।
Published on:
10 Oct 2021 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
