जयपुर

Govt Jobs : 12वीं पास युवाओं के लिए मौका, 709 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

फॉरेस्ट गार्ड 2023 भर्ती के तहत 709 फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2023 है।

less than 1 minute read
Sep 21, 2023
UPSSSC Forest Guard Exam

यूपी फॉरेस्ट गार्ड 2023 भर्ती के तहत 709 फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए upsssc.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2023 है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 709 वन रक्षक पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी।

अधिसूचना के तहत वन और वन्यजीव विभाग में भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 693 वन रक्षक और 16 वन्यजीव रक्षक पदों को भरा जाएगा। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन 17 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। आरक्षण का लाभ उत्तरप्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा।

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 : चयन प्रक्रिया
फ़ॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)/दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क के तहत 25 रुपए भरने होंगे।

आयु सीमा नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट राज्य के मूल निवासियों को ही मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

UPSSSC Forest Guard Exam : ऐसे करें आवेदन
-विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in/ पर जाएं

-होमपेज खुलने पर UPSSSC Forest Ranger recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें

-मांगी गई डिटेल्स भरें

-डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें

-सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें -भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें

Published on:
21 Sept 2023 05:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर