
फाउंडेशन ने लिया गौसेवा का संकल्प लिया
जयपुर
Sarthak Unnati Foundation : सार्थक उन्नति फाउंडेशन ( Sarthak Unnati Foundation ) के तत्वावधान में राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा गौशाला ( Rajasthan Gau Seva Sangh Durgapura Gaushala ) में गायों को 1250 किलो हरा चारा खिलाकर ( fodder to cows ) गौसेवा का संकल्प लिया गया। संस्था से जुडे पंकज आसोपा ने बताया कि अब यह संस्था प्रत्येक माह गौ सेवा से संबंधित पुण्य के कार्य लगातार करेगी। संस्था का उद्देश्य समाज को गौ सेवा के प्रति जागरूक करने और गौवंश को बचाने का हैं। इसी उद्देश्य से ये कार्यक्रम किए जाएंगे। अन्त में संस्था के भामाशाहों एवं गौ सेवा संघ का आभार व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से यह कार्य संपन्न किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य पंकज आसोपा, राम दाधीच, हर्षवर्धन दाधीच, सुधीश दाधीच, मनीष शर्मा, चन्द्र प्रकाश दाधीच, राकेश दाधीच, विक्रम सर, सौरभ कुमावत, रणवीर, आशीष शर्मा, रेहांश शर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोरोना से बचाव के सुरक्षा उपायों का ध्यान रखा गया।
Updated on:
06 Sept 2020 05:19 pm
Published on:
06 Sept 2020 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
