24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसकर रुपए और मोबाइल चुराने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

चोरी का मोबाइल और पहचान के दस्तावेज बरामद

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 26, 2021

घर में घुसकर रुपए और मोबाइल चुराने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

घर में घुसकर रुपए और मोबाइल चुराने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

गलता गेट थाना पुलिस ने घर में घुसकर रुपए और मोबाइल चुराने के मामले में चार बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का मोबाइल और पहचान के दस्तावेज बरामद किए हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि 22 अगस्त को परिवादी ईदगाह दिल्ली बाईपास गलता गेट निवासी खुर्शीद हुसैन ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि चोर उनके घर में घुसकर मोबाइल फोन और पहचान के दस्तावेज आधार कार्ड और रुपए चोरी करके चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता, एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद और थानाप्रभारी सतीशचंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए वन विहार कॉलोनी हाल रहिमन कॉलोनी गलता गेट निवासी मोहम्मद सादाब अली (21) पुत्र मोहम्मद इरशाद, ईदगाह गलता गेट निवासी मोहम्मद फैजान (20) पुत्र मंजूरहसन, मोहम्मद जाकिर (20) पुत्र वसीम और मोहम्मद आदिल उर्फ 99 (19) पुत्र मोहम्मद शहजाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल और परिवादी का आधार कार्ड, पेनकार्ड और तीन एटीएम कार्ड बरामद कर लिए।