
4 जोड़ी रेलसेवाओं में सेकेंड स्लीपर कोच बढ़ाए
जयपुर। दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से चिक्कजाजूरू-हुबली रेलखण्ड के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लाॅक लिया जा रहा है। इसके कारण यहां रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे से गुजरने वाली चार ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।
इन ट्रेनों के रूट किए डायवर्ट
1. गाड़ी संख्या 16209, अजमेर-मैसूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो 27, 29 जनवरी व 3 फरवरी को अजमेर से रवाना होगी। वह परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग-होसपेटे बाई पास-कोटूंर-अमरावति काॅलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 16507, जोधपुर-बैगलूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो 28 जनवरी व 2 फरवरी को जोधपुर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग-होसपेटे बाई पास-कोटूंर-अमरावति काॅलोनी-दावणगेरे होकर संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 16587, यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 3 फरवरी को यशवन्तपुर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावति काॅलोनी -कोटूंर-होटपेटे बाई पास-गडग होकर संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 14805, यशवन्तपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 30 जनवरी को बाड़मेर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावति काॅलोनी-कोटूंर-होटपेटे बाई पास-गडग होकर संचालित होगी।
Published on:
27 Jan 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
