
जयपुर। राजस्थान सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य में बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद राज्य सरकार ने एचपीवी वैक्सीन को नि:शुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एचपीवी वैक्सीन को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन राजस्थान सरकार ने इसे राज्य की टीकाकरण योजना में शामिल करने का फैसला लिया है। इससे राज्य की हजारों बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का यह फैसला स्वस्थ नारी चेतना अभियान के तहत लिया गया है, जिसके तहत महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत महिलाओं में सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर की मुफ्त स्क्रीनिंग की जा रही है। अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक महिलाओं की स्क्रीनिंग के आंकड़े भी सदन के पटल पर रखे गए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित स्टाफ के माध्यम से चिकित्सा महाविद्यालय और संबद्ध अस्पतालों में ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की जांच नि:शुल्क की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा अधिक से अधिक बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन का लाभ देने की है, ताकि राज्य की बेटियों को भविष्य में सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को मुफ्त एचपीवी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
इसके अलावा राज्य सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं भी चला रही है। बीपीएल, आस्था कार्ड धारक, सहरिया परिवार और कथौड़ी जनजाति की गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के बाद पांच लीटर घी देने की योजना भी जल्द लागू की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और इस दिशा में समय-समय पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
✔️ सर्वाइकल कैंसर के 70% मामलों का कारण एचपीवी वायरस होता है।
✔️ यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के अलावा योनि और गुदा के कैंसर से भी बचाव करती है।
✔️ वैक्सीन से जननांग मस्सों (Genital Warts) के खतरे को भी कम किया जा सकता है।
Published on:
20 Mar 2025 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
