मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि प्रदेश की सभी मंडियों के व्यापार मंडल कार्यालयों के लिए निशुल्क भूमि सरकार की ओर से दी जाएगी। गहलोत ने यह घोषणा मंगलवार को सीकर रोड स्थित राजधानी मंडी परिसर में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के कृषि उत्पाद व्यापार भवन के शिलान्यास समारोह में की। इस अवसर पर उन्होंने राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना और महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के तहत सहायता राशि के चैक भेंट किए।
उन्होंने व्यापारियों से सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि मंडियों को आईटी से आधार पर हाइटेक रूप में विकसित करने का समय है,जिससे व्यापारियों के साथ किसानों, उपभोक्ताओं को भी सुविधा होगी। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से की गई बजट घोषणाओं की जानकारी दी। समारोह में जलदाय मंत्री डॉ.महेश जोशी,उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, रीको निदेशक सीताराम अग्रवाल, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, राजधानी मण्डी अध्यक्ष रामचरण नाटाणी, विभिन्न मंडियों के पदाधिकारी, व्यापारी और किसान उपस्थित थे।
ऐसा होगा नवनिर्मित कृषि उत्पाद व्यापार भवन
यह भवन अपनी तरह का पहला अत्याधुनिक भवन होगा। इसमें 7200 स्क्वायर फीट की देश की पहली अंतरराष्ट्रीय कृषि उत्पाद लैब, अत्याधुनिक सुविधा वाले 30 कमरे,500 लोगों का ऑडिटोरियम,40 लोगों की क्षमता का मीटिंग हॉल, उच्च गुणवत्तापूर्ण उचित मूल्य कैंटीन, विश्व स्तरीय इन्डोर गेम्स सुविधाएं, प्लग इन कॉन्सेप्ट ऑफिस और कॉन्फ्रेंस रूम का निर्माण किया जाएगा। भवन में सभी तरह की कॉर्पोरेट सुविधाएं और डिजिटल तकनीक भी व्यापारियों के लिए उपलब्ध होगी।