scriptमहारानी कॉलेज के छात्रावास में लगाए फलदार पौधे | Fruitful plants planted in the hostel of Maharani College | Patrika News
जयपुर

महारानी कॉलेज के छात्रावास में लगाए फलदार पौधे

छात्रावास का निरीक्षण किया

जयपुरSep 16, 2021 / 09:57 pm

Rakhi Hajela

महारानी कॉलेज के छात्रावास में लगाए फलदार पौधे

महारानी कॉलेज के छात्रावास में लगाए फलदार पौधे



जयपुर। महारानी कॉलेज के एनी बेसेंट छात्रावास में पौधरोपण किया गया। छात्रावास की वार्डन् डेजी शर्मा ने उनका स्वागत किया। प्राचार्य प्रो. आभा जैन के साथ सभी ने छात्रावास में फलदार पौधे लगाए। इस दौरान प्राचार्य आभा जैन ने कहा कि केवल पौधे लगाने से हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती, जब तक यह बढ़कर एक भरे पूरे पेड़ के रूप में ना स्थापित हो जाए उसका ख्याल रखना भी हमारी जिम्मेदारी हो जाती हैं। उन्होंने अपने द्वारा लगाए गए पौधों की वार्डन डेजी शर्मा को जिम्मेदारी दी कि वे समय.समय पर इसका स्वयं निरीक्षण करें। साथ ही उन्होंने हॉस्टल में खाली पड़ी जमीन पर नया किचन गार्डन विकसित करने की भी सलाह दी। प्राचार्य का कार्यभार संभालने के बाद प्रो. आभा जैन ने अपने पहले दौरे पर छात्रावास का निरीक्षण किया व छात्रावास में चल रहे मरम्मत एवं सफेदी के कार्य देखा। उनका कहना था कि जैसे ही हालात करोना के बाद ठीक होंगे वह छात्रावास की छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह की वर्कशॉप आयोजित करवाएंगे। असिस्टेंट वार्डन ने सभी का धन्यवाद दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो