17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं रहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मां मोहन कंवर, अंतिम संस्कार आज

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मातृ शोक, नई दिल्ली स्थित एम्स में कल ली थी अंतिम सांस, दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा जोधपुर लाया जा रहा है पार्थिव देह, दोपहर 1 बजे निवास स्थान से निकाली जाएगी अंतिम यात्रा, कागा राजपूत आश्रम में होगा अंतिम संस्कार भाजपा नेताओं सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता जता रहे शोक

less than 1 minute read
Google source verification
Gajendra Singh Shekhawat mother Mohan Kanwar passes away

जयपुर/ जोधपुर।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की मां मोहन कंवर चांपावत का अंतिम संस्कार आज जोधपुर स्थित कागा राजपूत आश्रम में होगा। जानकारी के अनुसार मोहन कंवर की अंतिम यात्रा दोपहर 1 बजे जोधपुर स्थित उनके निवास से रवाना होकर कागा राजपूत आश्रम पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इससे पहले मोहन कंवर के पार्थिव देह को दिल्ली से सड़क मार्ग होते हुए जोधपुर लाया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि मोहन कंवर का नई दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा था, जहां कल उन्होंने अंतिम सांस ली।

राजनीतिक दलों के नेता जता रहे शोक
केंद्रीय मंत्री को मातृ शोक होने पर भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक जताया है। राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित प्रदेश के कई नेताओं ने भी स्वर्गीय मोहन कंवर के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। नेताओं ने अपने शोक सन्देश में दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शेखावत सहित उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल देने की ईश्वर से कामना क है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग