22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2024: छोटी काशी में गूंजे गणपति बप्पा मोरय्या के जयकारा, मंगला आरती से दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को आज छोटी काशी में मंगलकर्ता सुख के दाता मंगल मूर्ति गणेश भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरा शहर जन्मोत्सव के उल्लास में डूबा हुआ नजर आ रहा है।

3 min read
Google source verification
Ganesh chaturthi

दर्शन के लिए लगी भीड़मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में तडक़े मंगला झांकी से ही दर्शनों के लिए भक्तों में होड सी मची नजर आई। रात से ही यहां भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई। कतारबद्ध लोगों ने बारी-बारी से गणेशजी महाराज के दर्शन किए। इस दौरान भक्त कतार में खड़े-खड़े गजानन भगवान के जयकारे लगाते नजर आए।

ganesh chaturthi

मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि गजानन के शृंगार में मोती, सोना, पन्ना, माणक आदि के भाव स्वरूप दर्शा कर पारंपरिक शृंगार धारण करवाया गया है। गणेशजी महाराज स्वर्ण मुकुट धारण कर चांदी के सिंहासन पर विराजमान हुए।

शाही पोशाक में दिए दर्शन नहर के गणेशजी मंदिर में महंत जय शर्मा के सान्निध्य में गणपति का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवा कर मनोहरी शृंगार किया और मुकुट धारण करवाया गया। यहां भी लंबी कतारे देखने को मिली। गणेशजी राजशाही पोशाक में नजर आए। आरती के बाद अष्टोत्तरशत नामावली पाठों से दूर्वांकुर अर्पित किए गए। युवाचार्य मानव शर्मा ने बताया कि महोत्सव के तहत रविवार को परंपरागत ऋषि पंचमी पर सप्तऋषि पूजन किया जाएगा।शाही पोशाक में दिए दर्शननहर के गणेशजी मंदिर में महंत जय शर्मा के सान्निध्य में गणपति का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवा कर मनोहरी शृंगार किया और मुकुट धारण करवाया गया। यहां भी लंबी कतारे देखने को मिली। गणेशजी राजशाही पोशाक में नजर आए। आरती के बाद अष्टोत्तरशत नामावली पाठों से दूर्वांकुर अर्पित किए गए। युवाचार्य मानव शर्मा ने बताया कि महोत्सव के तहत रविवार को परंपरागत ऋषि पंचमी पर सप्तऋषि पूजन किया जाएगा।

Ganesh chaturthi

ध्वजाधीश गणेशजी के मंदिरबड़ी चौपड़ स्थित ध्वजाधीश गणेशजी मंदिर में गणेश चतुर्थी पर विशेष पूजा अर्चना हुई। इस मौके पर गणेश जी की मनमोहक झांकी सजाई गई।

गणपति का हुआ दुग्धाभिषेकसूरजपोल बाजार स्थित श्री श्वेतसिद्धि विनायक मंदिर में पं. नलिन शर्मा के सान्निध्य में मंगला आरती के बाद गणपति पूजा व दुग्धाभिषेक किया गया। इसके बाद यज्ञ में लड्डुओं की आहुति दी गईं। शाम को फूल बंगला झांकी सजेगी।

ganesh chaturthi

छप्पन भोग की झांकीचांदपोल स्थित परकोटे वाले गणेशजी के सुबह महंत राहुल शर्मा के सान्निध्य में अभिषेक कर सोने के वर्क से चोला चढ़ाया गया। इसके बाद प्रथम पूज्य को फूल बंगले में विराजमान कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। युवाचार्य अमित शर्मा ने बताया कि शाम को मंदिर में भक्ति संध्या का आयोजन होगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़