31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

सरस और नोवा ब्रांड का बनाते थे नकली घी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 30, 2020

नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण इलाके के शाहपुरा थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए सरस और नोवा ब्रांड के 450 किलों नकली घी सहित दो मिलावट खोरो को गिरफ्तार को किया हैं। आरोपी पिछले दो साल से मिलावटी घी बनाकर बेच रहे थे। पुलिस ने कारखाने से सोया तेल, डाल्डा एसेंस, सील सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कांवट थोई सीकर निवासी मधुसूदन शर्मा (35) पुत्र मदन और घनश्याम सैनी (40) पुत्र भगतराम को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि शाहपुरा थानाधिकारी राकेश ख्यालिया को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थार वाहन को रोककर चैक किया। वाहन में सरस, लोट्स, नोवा ब्राण्ड का नकली मिलावटी घी करीब 450 लीटर बरामद हुआ। पुलिस ने खाद्य निरीक्षक से सम्पर्क कर मिलावटी घी के परीक्षण के लिए सैम्पल इकट्ठे करवाए है। ट्रेड मार्क के गलत उपयोग और कॉपीराइट के लिए सरस डेयरी के अधिकारियों को बुलाकर मिलावटी घी और डिब्बों का निरीक्षण करवाया। घी और ब्राण्ड को प्राथमिक जांच में नकली और स्वास्थय की दृष्टि से बेहत खराब होना बताया गया।

इस तरह करते थे मिलावट-
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मधुसूदन शर्मा पिछले दो साल से स्वयं के घर के पास ही खण्डरनुमा हवेली में नकली मिलावटी घी का कारखाना चला रहा था। आरोपी द्वारा सोयातेल, डाल्डा घी और एसेंस (सुगंध) मिलाकर भट्टी पर गर्म कर मिलावटी घी बनाते है। यह स्वास्थय के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। आरोपी दो साल से अब तक लाखों लीटर मिलावटी नकली घी बनाकर कोटपूतली, पावटा आदि स्थानों पर बेचते थे।