20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर में शामिल टीम दरकिनार

गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम में शामिल एक भी पुलिसकर्मी का प्रशस्ति Disk और प्रशस्ति रोल के लिए चयन नहीं किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम में शामिल एक भी पुलिसकर्मी का प्रशस्ति Disk और प्रशस्ति रोल के लिए चयन नहीं किया गया है। राजस्थान पुलिस अपने 35 सूरमाओं को अपराधियों के खिलाफ निडर होकर कार्रवाई करने और अन्य सराहनीय काम करने पर गुरुवार को सम्मानित करेगी।

डीजीपी अजीत सिंह गुरुवार सुबह आरपीए में परेड की सलामी पर इन सूरमाओं को सम्मानित करेंगे। सम्मानित होने वालों में पुलिस बेड़े में शामिल दो वेल्जियम शेफर्ड डॉग भी शामिल हैं।

एडीजी एनआरके रेड्डी ने बताया कि आनंदपाल एनकाउंटर में शामिल टीम को इसमें शामिल नहीं किया गया है। सम्मान समारोह में टीम के किसी सदस्य के शामिल नहीं होने की महकमे में चर्चा है।

इनका होगा सम्मान
सीकर एसपी विनित सिंह राठौड़, श्रीगंगानगर एसपी हरेन्द्र कुमार महावर और जयपुर के सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी पुष्पेन्द्र सिंह, एसीपी चाकसू वीर सिंह, पांचवीं बटालियान घाटगेट के उप अधीक्षक जग्गूराम, कमिश्नरेट में तैनात कांस्टेबल प्रेमचंद, झाबरमल, मुकेश कुमार सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों और विंग में तैनात पुलिसकर्मी शामिल हैं।

डेल्टा-लीमा को भी सम्मान
पुलिस बेडे में शामिल हुए वेल्जियम शेफर्ड डेल्टा और लीमा का भी अपराध खोलने और सामूहिक परेड व अन्य उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान किया जाएगा।