
राजस्थान के 19 जिलों में पाइप लाइन से गैस वितरण
जयपुर। राजस्थान स्टेट गैस राज्य के 9 जिलों में पाइप लाइन से गैस वितरण कार्य के लिए होने वाली बीडिंग में हिस्सा लेंगी। केन्द्र सरकार के पेट्रोल एवं नेचुरल गैस नियामक बोर्ड द्वारा जल्दी ही पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस वितरण के लिए राजस्थान सहित देश के कई शहरों के लिए बीडिंग करने जा रही है।
माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्तमुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि इस समय राज्य के 19 जिलों में पाइप लाइन से गैस वितरण कार्य के लिए अलग-अलग संस्थाएं काम कर रही है। इन संस्थाओं से समन्वय और प्रगती की समीक्षा राज्य स्तर पर की जाएगी ताकि पीएनजी कार्य को गति दी जा सके। राज्य के कोटा शहर और मध्यप्रदेश के ग्वालियर व श्योपुर में गैस पाइप लाइन से गैस वितरण का कार्य राजस्थान गैस द्वारा किया जा रहा है।
राज्य के शेष 14 जिलों में से निर्धारित भौगोलिक क्षेत्रों में राजस्थान के बीकानेर और चुरु, झुन्झुनू, सीकर, नागौर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक के लिए पीएनजीआरबी द्वारा बिडिंग होगी, जिसमें आरएसजीएल द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। पाइप लाइन से घरेलू गैस वितरण सस्ती, 24 घंटें गैस की उपलब्धता और बुकिंग कराने की झंझट से मुक्ति दिलाने वाली है। इसके साथ ही ग्रीन एनर्जी का माध्यम है। पाइप लाइन से वितरित गैस घरेलू गैस सिलेण्डर से भी 42 प्रतिशत सस्ती है। इसी तरह से पीएनजी से वाहनों के लिए उपलब्ध गैस सस्ती है। कोटा में पाइपलाइन से घरेलू गैस वितरण का कार्य तेजी से जारी है।
आरएसजीएल के एमडी मोहन सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा कोटा शहर में युद्ध स्तर पर शहरी गैस वितरण नेटवर्क विकसित करते हुए 7 सीएनजी स्टेशनों की स्थापना की जा चुकी है। आगामी एक माह में कोटा में तीन नए सीएनजी स्टेशन तैयार कर दिए जाएंगे। कोटा के साथ ही आरएसजीएल द्वारा मध्यप्रदेश के ग्वालियर और श्योपुर में भी शहरी गैस वितरण व्यवस्था का नेटवर्क विकसित करने का काम जारी है। दोनों ही स्थानों पर एक-एक सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं।
Published on:
05 May 2021 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
