7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौतम अडानी मामला: डोटासरा ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कर डाली ये मांग

अमरीकी न्यायालय से रिश्वत मामले में गौतम अडानी व अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए।

less than 1 minute read
Google source verification
govind singh dotasra

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

जयपुर। अमरीकी न्यायालय से रिश्वत मामले में गौतम अडानी व अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री एक शब्द अडानी के बारे में नहीं बोलेंगे, न अदानी की गिरफ्तारी होगी। मिलीभगत से अदानी का व्यापार फल-फूल रहा है। अडानी जैसे अपने दोस्तों को कॉन्ट्रेक्ट दिलाए जा रहे हैं, जबकि व्यापारियों को ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स से विभाग से डराया जा रहा है। राहुल गांधी ने भी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल उठाया कि हमारे देश में अडानी की जांच क्यों नहीं हो रही है। हम मांग करते हैं कि इस मामले की जेपीसी से जांच हो।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि मिलीभगत से देश में हर चीज का ठेका अडानी समूह को ही मिल रहा है। राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार में अडानी समूह के इन्वेस्टमेंट को लेकर सफाई देते हुए कहा कि निवेश करना या व्यापार करना पाप नहीं है। निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करना भ्रष्टाचार है। अगर राजस्थान में भी गड़बड़ी हुई है तो डबल इंजन की सरकार जांच कराए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ‘The Sabarmati Report’ पर सियासत, खाचरियावास बोले- ‘दंगे-फसाद कराना चाहती है BJP सरकार’

क्यों नहीं कराते लाल डायरी की जांच

डोटासरा ने कहा विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने लाल डायरी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की थीं। अब कहां गई वो सब बातें। आरोप लगा कर बिल में नहीं घुसना चाहिए, जांच कराएं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर कहा कि समरावता की घटना पर मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोले। वे तो दिल्ली की पर्ची पर ही बोलते हैं। उन्हें सलाह है कि दिल्ली से या अफसरों से जितना लिखकर आए उतना ही बोलें।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग