जयपुर

गहलोत ने की बड़ी घोषणा,19 नए जिले और तीन नए संभाग का भी एलान

Rajasthan new district : सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में राजस्थान विनियोग और वित्त विधेयक पर जवाब दिया। गहलोत ने जवाब में आज जनता के लिए बड़ी घोषणाएं की और कई सौगातें दी।
 
 

जयपुरMar 17, 2023 / 06:16 pm

rahul

cm ashok gehlot

Rajasthan new district : जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को 19 नए जिलों के गठन की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही तीन संभाग बांसवाड़ा, पाली, सीकर बनाए जाएंगे। अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर उत्तर ओर जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम ,केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी,सलूम्बर,सांचौर और भीलवाडा का शाहपुरा जिला बनाया जाएगा।

गहलोत ने शिक्षा के विकास के लिए स्कूल क्रमोन्नत करने, नए राजकीय कॉलेज, ढाई सौ की आबादी पर डामर सडक, जयपुर के हैरिटेज क्षेत्र में सीवरेज लाइन बदलने सहित कई प्रमुख घोषणाएं की है। गहलोत ने कहा कि रक्षा बंधन से चिरंजीवी परिवारों की महिलाओं को स्मार्ट फोन देगेे। शुरूआत में 40 लाख स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।

गहलोत की नई घोषणाएं

जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर का महाकाल उज्जैन की तर्ज पर विकास, सौ करोड़ रूपए खर्च होंगे
पुष्कर विकास प्राधिकरण की घोषणा,
प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में पैनोरमा निर्माण होगा, 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे
देवस्थान के मंदिरों में पुजारियों का वेतन अब पांच हजार रूपए
500 प्राथमिक स्कूल अब उच्च प्राथमिक और 500 उच्च प्राथमिक स्कूल बनेंगे माध्यमिक स्कूल
कामर्स और राजस्थान कॉलेज में पचास पचास करोड़ के निर्माण कार्य
कई नए राजकीय कॉलेजों की घोषणा, नावां में विधि कॉलेज
संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक का पद , चूरू में स्पोर्टस स्कूल
75 करोड़ की लागत से एसएमएस मेडिकल कॉलेज में पार्किग निर्माण
महिलाओं के लिए बाजारों में पांच सौ सुलभ शौचालय
ढाई सौ की आबादी वाले गांवों पर डामर सडक
स्टेट टोल पर फास्ट ट्रेक
जयपुर में हैरिटेज इलाके में सीवरेज की नई लाइन, 200 करोड़ खर्च होंगे
हर विधानसभा में 40 हैंडपंप और 10 टयूबवैल की घोषणा

Home / Jaipur / गहलोत ने की बड़ी घोषणा,19 नए जिले और तीन नए संभाग का भी एलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.