
जयपुर। प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए शुरू किए गए मिशन 2030 के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार से 18 जिलों का दौरा शुरू करेंगे। दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बिड़ला सभागार में ज्वेलर्स, रत्न विक्रेताओं और कारीगरों से संवाद करेंगे, साथ ही उनके सुझाव लेंगे। संवाद कार्यक्रम में कई विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री 18 जिलों की यात्रा शुरू करेंगे।
हालांकि मुख्यमंत्री पहले दिन बुधवार को हेलीकॉप्टर से ही जयपुर ग्रामीण, सीकर और चूरू का दौरा कर वापस जयपुर लौट आएंगे। गहलोत दोपहर 1:30 बजे जयपुर ग्रामीण के चौमूं बाइपास स्थित खेल मैदान में बागबानो से संवाद करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे खाटू श्याम जी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। शाम 4 बजे चूरू के सालासर धाम पहुंचकर सालासर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद शाम 5:30 बजे वापस जयपुर लौट आएंगे।
इसके बाद गुरुवार को भी मुख्यमंत्री गहलोत नागौर, हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के चलते स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि मुख्य़मंत्री अशोक गहलोत 9 दिन में 18 जिलों का दौरा करेंगे।
इस दौरान 10 प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा अर्चना करने के अलावा, महिलाओं, युवाओं और विभिन्न वर्गों से भी संवाद करेंगे। वहीं यात्रा के दौरान इन 18 जिलों की 38 सीटों पर भी मुख्यमंत्री का फोकस रहेगा। माना जा रहा है कि ये सीटें कांग्रेस के सर्वे में कमजोर बताई गई हैं।
आज ये रहेगा मुख्यमंत्री का दौरा
-दोपहर 12 बजे बिड़ला सभागार में रतन विक्रेताओं से संवाद
-दोपहर 1:30 चौमूं बाइपास पर बागबानो से संवाद
- अपरान्ह 3 बजे खाटू श्याम जी मंदिर में पूजा
- शाम 4 बजे सालासर मंदिर में पूजा अर्चना
-शाम 5:30 बजे सालासर से जयपुर
Published on:
26 Sept 2023 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
