20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विभागीय स्तर पर बजट पूर्व संवाद बैठकों का दौर हुआ खत्म, अब मुख्यमंत्री लगातार लेंगे जनता के सुझाव

-सिविल सोसाइटी, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, छात्र-छात्राओं, एनजीओ, किसानों, उद्यमियों और श्रमिक संगठनों के साथ मुख्यमंत्री करेंगे जनसंवाद, मुख्यमंत्री की बजट पूर्व संवाद बैठकों का रोड मैप तैयार करने में जुटा वित्त विभाग

2 min read
Google source verification
secritrat_1.jpg

जयपुर। सरकार के पांचवे और अंतिम बजट की तैयारियों के मद्देनजर 1 नवंबर से 15 नवंबर तक विभागीय स्तर पर चला बजट पूर्व संवाद बैठकों का दौर अब खत्म हो चुका है। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विभागीय स्तर पर बैठकों के बाद सीधे जनता के साथ बजट पूर्व संवाद बैठकें करके उनके सुझाव लेंगे।

हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में सिविल सोसाइटी और एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व संवाद बैठक की थी, जिसमें सिविल सोसाइटी और एनजीओ से जुड़े प्रतिनिधियों के सुझाव लिए गए थे लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार सिविल सोसाइटी, एनजीओ, सामाजिक संगठनों, छात्र-छात्राओं, कृषकों, उद्यमियों श्रमिक संगठनों और व्यापारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के साथ भी बजट पूर्व संवाद बैठकें कर उनके सुझाव लेंगे।

मुख्यमंत्री की बैठकों का रोड मैप तैयार करने में जुटा वित्त विभाग
वहीं विभिन्न संगठनों के साथ होने वाली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट पूर्व संवाद बैठकों को लेकर वित्त विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है और बैठकों का रोड मैप तैयार कर रहा है। जल्द ही वित्त विभाग की ओर से बैठकों का का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। इससे पहले वित्त विभाग ने जनता से सीधे ही ऑनलाइन बजट के लिए सुझाव मांगे थे।

रिकॉर्ड सुझावों से उत्साहित गहलोत सरकार
वहीं वित्त विभाग की ओर से ऑनलाइन जनता से मांगे गए सुझावों पर रिकॉर्ड सुझाव आने से गहलोत सरकार भी उत्साहित है इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी कहना है कि पूर्व में जारी बजट के लिए जहां कुल ही 40 हजार सुझाव आए थे वहीं इस बार 5 वें और अंतिम बजट के लिए एक ही दिन में 44 हजार रिकॉर्ड जनता के सुझाव आए हैं।

जनता के सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व में यह संकेत दे चुके हैं कि इस बार सरकार का पांचवा और अंतिम बजट युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित होगा, साथ ही इस बार जनवरी में ही बजट पेश कर दिया जाएगा।

वीडियो देखेंः- बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने किया संगठनों से संवाद


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग