
जयपुर। वंदे भारत के बाद वंदे मेट्रो में सफर का मजा लेने के लिए तैयार रहें। दिसंबर के आसपास वंदे मेट्रो बनकर तैयार होने की उम्मीद है। मेट्रो शहरों के आसपास की सिटीज की कनेक्टिविटी वंदे मेट्रो ट्रेन चलने से बढ़ जाएगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही कहा, वंदे मेट्रो, वंदे भारत एक्सप्रेस का एक अलग फॉर्मेट होगा। इसे 100 किलोमीटर से कम दूरी के शहरों के बीच में चलाया जाएगा। सेमी हाई स्पीड वंदे मेट्रो ट्रेन दिन में दो शहरों के बीच कई चक्कर लगाएगी।
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवेज ने ट्विटर पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कुछ कहा, इसको शेयर किया है। जिस पर यूजर्स ने जहां ट्रैन को लेकर कई सवाल पूछे, तो कुछ ने अपनी प्रॉब्लम्स के बारे में बताया। वहीं कुछ ने राजस्थान की बात की। एक यूजर ने लिखा, रेल मंत्री आपसे अनुरोध है जयपुर से दिल्ली कैंट तक वन्दे भारत चली, अब जोधपुर से अहमदाबाद तक वन्दे भारत ट्रेन शीघ्र शुरू करें क्योंकि जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन तक इलैक्ट्रिफिकेशन कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं एक यूजर ने कहा, उम्मीद है कि देश की पहली वन्दे मैट्रो ट्रैन राजस्थान को मिले। दूसरे यूजर ने कहा, राजस्थान के समदडी भीलडी रेल मार्ग पर भीमपुरा स्टेशन के आस पास डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांव लगते हैं। ट्रेन के लिए दूर स्टेशन पर जाना पड़ता है।
बहरहाल वंदे मेट्रो ट्रेन से काफी सुविधा मिलेगी। यह हाइड्रोजन बेस्ड स्वदेशी ट्रेन होगी, जिसे भारतीय इंजीनियर्स डिजाइन कर रहे हैं। वंदे मेट्रो 125 से 130km की रफ्तार के साथ दौड़ेगी। इसका डिजाइन मुंबई सब-अर्बन की तर्ज तैयार किया जा रहा है।
Published on:
15 Apr 2023 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
