यहां कोचिंग के बाहर से लड़की को उठा ले गया शख्स, बुरी हालत में मिली लड़की, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

आरोपी की पहचान कर तलाश की गई तो वह अपने घर से फरार मिला। गुरुवार को टीम ने जयपुर से अपहर्ता को दस्तयाब कर आरोपी प्रथम सिंह जाटव निवासी धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर

Updated: January 27, 2023 09:47:57 am

जयपुर
सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती होने के बाद आरोपी ने लड़की को मिलने बुलाया। लड़की ने इंकार कर दिया तो उसकी कोचिंग के बाहर से ही आरोपी... लड़की का अपहरण कर ले गया। भरतपुर से उसे जयपुर ले आया और जयपुर आने के बाद उसने बड़ा कांड कर दिया। जयपुर से लड़की के परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिवार वालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी तो पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को धर लिया। मामला भरतपुर जिले के मथुरागेट थाना इलाके का है। लड़की जयपुर से बरामद करने की सूचना है।
Rajasthan Police
क्रूर नियति: किशोर बेटे की फीवर से मौत, डाॅक्टर मां कोमा में, अब चली गई डाॅक्टर पिता की जान, दो मासूम बेटियां कर रही इंतजार


पुलिस ने बताया कि मथुरा गेट थाना क्षेत्र से अगवा की गई एक छात्रा को थाना पुलिस द्वारा जयपुर से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपहरण एवं 5 लाख की फिरौती के मामले में परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने थाना मथुरा गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी बेटी अपनी सहेली के साथ कोचिंग सेंटर गई थी। अज्ञात व्यक्ति ने उसे किडनैप कर लिया। बाद में मोबाइल से कॉल कर 5 लाख की डिमांड कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

इस रिपोर्ट पर आईजी गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर एसपी श्याम सिंह द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी और छात्रा की दस्तयाबी के लिए एएसपी अनिल कुमार व सीओ सतीश वर्मा के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी रामनाथ सिंह के नेतृत्व में एसआई राकेश कुमार सहित थाना स्तर व साइबर सेल से टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपी की पहचान कर तलाश की गई तो वह अपने घर से फरार मिला। गुरुवार को टीम ने जयपुर से अपहर्ता को दस्तयाब कर आरोपी प्रथम सिंह जाटव निवासी धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया।
होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

राहुल गांधी के समर्थन में आए तेजस्वी यादव, बोले- देश में अघोषित आपातकाल, विपक्ष जल्द हो एकजुटराहुल गांधी 6 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव? सांसदी पर भी खतरा, जानिए क्या कहता है कानूनपंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तारयोगी के राज में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने रखा कदम, ज्वेलर से मांगी 30 लाख की रंगदारीBJP ने बिहार, राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली में बदले अध्यक्ष, क्या है इस बदलाव का मतलब?गृह मंत्री शुक्रवार को जाएंगे बेंगलुरु, अमित शाह की निगरानी में फूंका जाएगा 1235 करोड़ का ड्रग्सउत्तराखंड में छिपा हो सकता है अमृतपाल, पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी के गनमैन गोरखा बाबा को किया गिरफ्तारझारखंड में नई नियोजन नीति पर बवाल, विधानसभा घेरने जा रहे छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, देंखे Video
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.