क्षेत्र की मिश्रा वाली ढाणी में विषाक्त पदार्थ के सेवन से एक किशोरी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मिश्रा वाली ढाणी के व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी (17) ने सोमवार रात को विषाक्त पदार्थ खा लिया। सुबह उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट में गांव चैलासी के एक लड़के पर उसको फोन पर परेशान करने का भी आरोप लगाया गया है। परिजनों ने अस्पताल में आरोपित लड़के को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध भी जताया। बाद में पुलिस की ओर से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की समझाइस पर परिजन मान गए। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।