
राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए सैलून की सुविधा मौजूद, लेकिन गर्ल्स के लिए नहीं है पार्लर
जयपुर। प्रदेश की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी में हजारों की संख्या में छात्राएं हॉस्टल में रहती हैं। लेकिन, उनके लिए कैंपस में ब्यूटी पार्लर की सुविधा ही नहीं है। जबकि जयपुर पुलिस ने महिला कांस्टेबल के लिए पुलिस लाइन में स्पेशल ब्यूटी पार्लर शुरू किया है। जहां पर जाकर महिला कांस्टेबल श्रृंगार करवा सकेंगी। जबकि यूनिवर्सिटी कैंपस में रहने वाली इन छात्राओं को रूप-श्रृंगार के लिए यूनिवर्सिटी से बाहर जाना पड़ता है। जबकि छात्रों के लिए कैंपस में ही सैलून की सुविधा सालों से दी गई है। ऐसे में छात्राएं भी अब यह मांग उठा रही है कि उन्हें भी कैंपस में ही ब्यूटी पार्लर की सुविधा दी जाए।
महिला छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं का कहना है कि विवि. के आसपास कोई ब्यूटी पार्लर नहीं हैं। केवल पार्लर जाने के लिए छात्रावासों में रहने वाली लड़कियों को बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में जेएलएन मार्ग की सड़क पार करते समय हादसों का भी खतरा बना रहता है। वहीं, उनका कहना है कि हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के पास अपना वाहन भी नहीं होता है। ऐसे में उन्हें टैक्सी करके जाना पड़ता है, जो काफी खर्चीला होता है।
कैंपस में खाली पड़ी है जगह
छात्राओं का कहना है कि विवि. परिसर में ब्यूटी पार्लर के लिए खाली जगह भी मौजूद है। यदि वहां पर पार्लर शुरू कर दिया जाता है तो छात्राओं को आसानी होगी। साथ ही कुछ महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने पहले भी हॉस्टल में पार्लर खुलवाने की मांग की थी। ऐसे में अब एक बार फिर से यह मांग उठने लगी है।
इनका कहना है:
'महिला पुलिसकर्मियों को ब्यूटी पार्लर की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में विवि. में भी छात्राओं के लिए पार्लर खुलना चाहिए।
वैशाली, छात्रा, राजस्थान विवि.
'मैं पहली बार पढ़ने के लिए घर से बाहर आई हूं। मुझे जयपुर के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है। पार्लर के लिए कैंपस से बाहर जाना ठीक नहीं लगता है।'
स्वाति, छात्रा, राजस्थान विवि.
'जब ब्वॉयज के लिए यूनिवर्सिटी में सैलून की सुविधा दी जा रही है तो फिर लड़कियों के लिए ब्यूटी पार्लर की सुविधा क्यों नहीं दी जा रही है? यह समझ से परे है।’
मुस्कान, छात्रा, राजस्थान विवि
Published on:
08 Dec 2022 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
