
एमएनआइटी के निदेशक मालदीव में Global Lifetime Achievement Awards से सम्मानित
एमएनआईटी जयपुर (MNIT Jaipur) के निदेशक प्रो. एन. पी. पाढ़ी (Director Prof. N. P. Padhi) मालदीव में ग्लोबल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉड् र्स (Global Lifetime Achievement Awards.) से सम्मानित किया गया है। मालदीव नेशनल यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित नवीकरणीय ऊर्जा और हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी पर आईईईई आईएएस वैश्विक सम्मेलन (ग्लोबकॉनएचटी) में विश्व के सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उभरती प्रौद्योगिकी, औद्योगिक अनुप्रयोगों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट रूप से योगदान देने वाली सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं, प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में प्रो. एन. पी. पाढ़ी को ग्लोबल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉड् र्स से सम्मानित किया गया। ग्लोबकॉनएचटी विभिन्न उभरती प्रौद्योगिकियों के भविष्य की दिशा पर अनुसंधान करने वाले इंजीनियरों, शिक्षाविदों तथा शोधकर्ताओं का एक मंच है। जिसका उद्देश्य सम्बंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों को भविष्य के प्रासंगिक अनुसंधान क्षेत्र के लिए अपने ज्ञान और अनुभव का प्रसार करने के लिए एक साथ जोड़े रखना है।
Published on:
15 Mar 2023 10:51 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
