10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: केन्द्र से आज राजस्थान को मिलेगा बड़ा तोहफा! ये उद्योग पकड़ेगा रफ्तार

Rajasthan: राजधानी जयपुर में जीएसटी काउंसिल की सोमवार को 54वीं बैठक में केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बड़ी घोषणा कर सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Nirmla Sitaraman (File Photo: IANS)

Nirmla Sitaraman (File Photo: IANS)

राजधानी जयपुर में जीएसटी काउंसिल (GST Council in Jaipur) की सोमवार को 54वीं बैठक होने वाली है। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के उदयपुर में मार्बल सहित विभिन्न वर्ग के उद्यमियों से चर्चा के बाद काउंसिल की यह पहली बैठक है। ऐसे में प्रदेश के उद्योग जगत को भी इससे उम्मीदें है। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सीतारमण पिछले दिनों दो दिवसीय उदयपुर प्रवास पर रहीं और इस दौरान उन्होंने उदयपुर के मार्बल और ग्रेनाइट से जुड़े उद्यमियों से भी संवाद किया था। ऐसे में प्रदेश के मार्बल व ग्रेनाइट क्षेत्र को कुछ राहत की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में अगले 3-4 दिन होगी अति भारी बारिश!

उद्यमियों ने वित्त मंत्री से रखी थी मांग

उदयपुर के मार्बल व ग्रेनाइट उद्यमियों ने केन्द्रीय वित्त मंत्री से कहा था कि आयातित मार्बल व टाइल्स के कारण स्थानीय बाजार संकट में है। जीएसटी में पहले मार्बल और ग्रेनाइट पर लगभग 5 प्रतिशत वैट लगता था, जबकि अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। उद्यमियों ने जीएसटी की दर पांच प्रतिशत करने की मांग रखी।

यह भी पढ़ें : 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर लेना है तो करना होगा ये काम, जानें पूरी प्रक्रिया