
Nirmla Sitaraman (File Photo: IANS)
राजधानी जयपुर में जीएसटी काउंसिल (GST Council in Jaipur) की सोमवार को 54वीं बैठक होने वाली है। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के उदयपुर में मार्बल सहित विभिन्न वर्ग के उद्यमियों से चर्चा के बाद काउंसिल की यह पहली बैठक है। ऐसे में प्रदेश के उद्योग जगत को भी इससे उम्मीदें है। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सीतारमण पिछले दिनों दो दिवसीय उदयपुर प्रवास पर रहीं और इस दौरान उन्होंने उदयपुर के मार्बल और ग्रेनाइट से जुड़े उद्यमियों से भी संवाद किया था। ऐसे में प्रदेश के मार्बल व ग्रेनाइट क्षेत्र को कुछ राहत की उम्मीद है।
उदयपुर के मार्बल व ग्रेनाइट उद्यमियों ने केन्द्रीय वित्त मंत्री से कहा था कि आयातित मार्बल व टाइल्स के कारण स्थानीय बाजार संकट में है। जीएसटी में पहले मार्बल और ग्रेनाइट पर लगभग 5 प्रतिशत वैट लगता था, जबकि अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। उद्यमियों ने जीएसटी की दर पांच प्रतिशत करने की मांग रखी।
Updated on:
09 Sept 2024 01:28 pm
Published on:
09 Sept 2024 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
