जयपुर

Rajasthan के लोगों के लिए अच्छी खबर, जयपुर समेत इन स्टेशनों से गुजरेगी Bullet Train

Jodhpur को Mumbai Ahmedabad Bullet Train के रूट में लाने की कोशिश थी, लेकिन रूट फाइनल होने के बाद इसकी गुंजाइश नहीं बन पाई।

2 min read
Jun 30, 2025
Mumbai Ahmedabad Bullet Train Route में पड़ेंगे राजस्थान के 7 स्टेशन। ANI

राजस्थान के यात्री भी Bullet Train की सवारी कर पाएंगे। क्योंकि Mumbai Ahmedabad Bullet Train का दायरा Delhi तक करने का प्लान बन रहा है। अगर ऐसा होता है तो इसके दायरे में Jaipur, Udaipur, Ajmer और Alwar Station भी आएंगे। इससे Mumbai Ahmedabad Bullet Train Route बढ़कर 878 किलोमीटर का हो जाएगा।

राजस्थान के नागौर से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन

रेल अफसरों की मानें तो राजस्थान के नागौर में सांभर झील के पास हाईस्पीड ट्रायल ट्रैक पर काम चल रहा है। यह इलाका Jodhpur Railway Station के बीच पड़ता है। फिलवक्त Mumbai Ahmedabad Bullet Train के 300 किमी से ज्यादा ट्रैक पर काम पूरा हो गया है, जिस पर इतनी ही रफ्तार से Bullet Train भागेगी।

657 किमी ट्रैक राजस्थान से गुजरेगा

रेल अफसरों ने बताया कि Mumbai Ahmedabad Bullet Train का 657 किलोमीटर ट्रैक राजस्थान से होकर गुजर रहा है। यानी 70 फीसदी से ज्यादा का क्षेत्रफल इसी राज्य में पड़ेगा। इसमें राजस्थान का अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डुंगरपुर जिले पड़ेंगे। Mumbai Ahmedabad Bullet Train Route पर 11 रूट प्लान किए गए हैं, जिनमें 7 राजस्थान में पड़ेंगे। ट्रेन Udaipur-Kherwara (Dungarpur)- Bhilwara - Chittorgarh- Ajmer- Kishangarh- Jaipur - Behror (Alwar) होते हुए पास होगी।

जोधपुर को नहीं मिल पाया मौका

रेल अफसरों के मुताबिक Jodhpur को Mumbai Ahmedabad Bullet Train के रूट में लाने की कोशिश थी, लेकिन रूट फाइनल होने के बाद इसकी गुंजाइश नहीं बन पाई। Mumbai Ahmedabad Bullet Train की डीपीआर तैयार करने के पहले हुए सर्वे में Jodhpur को शामिल नहीं किया गया। हालांकि रेलवे 800 करोड़ रुपये खर्च कर Jodhpur Railway Station पर 64 किमी का एक हाई स्पीड टेस्ट रेलवे ट्रैक बनवा रहा है, जिससे Mumbai Ahmedabad Bullet Train पहली बार पास होगी। अभी जोधपुर से मुंबई या दिल्ली जाने में 11 से 15 घंटे लगते हैं।

दिल्ली से उदयपुर को होगा सबसे ज्यादा फायदा

Mumbai Ahmedabad Bullet Train दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से चलेगी और गुरुग्राम के चौमा होते हुए अलवर, मानेसर और रेवाड़ी होते हुए जाएगी। यह नेशनल हाईवे 48 के बराबर से गुजरेगी। इस दौरान जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डुंगरपुर के बाद अहमदाबाद पहुंचेगी। उदयपुर को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचने वाला है। जिले का 127 किमी का क्षेत्रफल Bullet Train Route में कवर होगा।

Updated on:
30 Jun 2025 06:15 pm
Published on:
30 Jun 2025 05:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर