6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : ईसरदा से रामगढ़ के साथ अब ये तीन और बांध भरेंगे, 3500 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Jaipur Latest News : ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध के साथ अब तीन और बांध भरे जाएंगे। पहले रामगढ़ बांध भरा जाएगा। इसके बाद कानोता बांध, कालख सागर और छापरवाड़ा बांध भी भरा जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Feb 14, 2024

dam tourism

पुनीत शर्मा

Jaipur Latest News : ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध के साथ अब तीन और बांध भरे जाएंगे। पहले रामगढ़ बांध भरा जाएगा। इसके बाद कानोता बांध, कालख सागर और छापरवाड़ा बांध भी भरा जाएगा। ऐसे में चारों बांध साल भर लबालब रहने पर बांध पर्यटन की नई शुरूआत होगी। सूत्रों के अनुसार ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध तक पानी लाने के लिए डीपीआर बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। 45 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का काम शुरू होते ही ईसरदा से रामगढ़ बांध तक पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू होगा।


ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध को भरने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाने थे, लेकिन इस परियोजना से अब कानोता बांध, कालख सागर और छापरवाड़ा बांध को भी जोड़ा गया है। तीनों बांधों को भरने की परियोजना पर जल संसाधन विभाग अब 3500 करोड़ रुपए खर्च करेगा।


ईआरसीपी के पानी का उपयोग करने के लिए जयपुर जिले में नया बांध बनाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि रामगढ़ बांध, कानोता बांध, कालख सागर और छापरवाड़ा पुराने बांध हैं। कम बजट में ही इनका रख-रखाव हो जाएगा। ऐसे में 8 से 10 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी।

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से सोनिया गांधी आज करेंगी नामांकन दाखिल, राहुल, खरगे भी रहेेंगे साथ


दावा किया जा रहा है कि ईआरसीपी के तहत रामगढ़ बांध, कानोता बांध, कालख सागर और छापरवाड़ा बांध साल भर लबालब रहेंगे। ऐसे में जिले में बांध पर्यटन की नई शुरूआत होगी और ग्रामीण पर्यटन को भी पंख लगेंगे। पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि चारों बांध एक साथ भरने पर जिले का जल स्तर भी सुधरेगा।


- कानोता बांध : रामगढ़ बांध से लिंक देकर भरा जाएगा
- कालख सागर बांध : बांडी नदी से पानी लाया जाएगा
- छापरवाड़ा बांध : कालख सागर फीडर के जरिए आएगा पानी

यह भी पढ़ें : सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार के आयोजन पर छिड़ा विवाद, मदन दिलावर और पूर्व शिक्षा मंत्री हुए आमने- सामने


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग