6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : खुशखबर, विदेश जाना है तो 10 सितम्बर तक आवेदन करें राजस्थान के किसान

Good News : भजनलाल सरकार, राजस्थान के सिर्फ 100 किसानों को उन्नत कृषि के गुर सीखने के लिए विदेश भेजेगी। अगर विदेश जाना है तो 10 सितम्बर तक आवेदन करें। सभी जिलों के लिए किसान अप्लाई कर सकते हैं। गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
Good News Rajasthan Farmers want go to Foreign Should Apply 10 September

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Good News : भजनलाल सरकार, राजस्थान के सिर्फ 100 किसानों को उन्नत कृषि के गुर सीखने के लिए विदेश भेजेगी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बजट घोषणाओं में प्रदेश के किसानों को विदेश में होने वाली हाईटेक कृषि सिखाने के लिए विदेश भ्रमण की घोषणा की थी। इसी घोषणा अनुरूप प्रदेश के 100 युवा प्रगतिशील कृषक नॉलेज एनहांसमेन्ट प्रोग्राम के तहत इजराइल सहित अन्य देशों में कृषि भ्रमण के लिए जाए।गे। भ्रमण के लिए कृषि एवं पशुपालन में विशेष उपल​ब्धि में पहचान बनाने वाले सम्मानित प्रगतिशील किसानों एवं पशुपालकों का चयन किया जायेगा।

10 सितम्बर तक करें आवेदन

आयुक्त उद्यानिकी जयसिंह ने बताया कि चयन के लिए किसान स्वयं राज किसान साथी पोर्टल पर 10 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। कार्यक्रम के चयन की प्रक्रिया के लिए सभी जिलों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें -

Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, वर्मी कंपोस्ट इकाई के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपए की सब्सिडी

विदेश जाने की जरूरी शर्तें जानें

आयुक्त उद्यानिकी जयसिंह ने बताया कि 50 साल से कम आयु वाले कृषक जो पंचायती राज संस्था, सहकारी संस्था, वाटर यूजर एसोसिशन, कृषि मंडी आदि में पिछले 10 वर्षों से किसी पद पर रहा हो या एफपीओ का सदस्य हो। कृषक का पासपोर्ट होना जरूरी है। किसान के नाम एक हैक्टेयर भूमि हो जिस पर वह पिछले 10 साल से खेती कर रहा हो। खेती में किसान द्वारा उच्च कृषि तकनीक संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पम्प, ड्रोन फर्टिगेशन, ऑटोमेशन और फार्म पौण्ड आदि अपनाई जा रही हो। पशुपालन क्षेत्र से जुड़ा होने पर सम्बन्धित का हाईटेक तरीके से 10 साल से गाय, भैंस आदि से किसी भी डेयरी से जुड़ा हो। भ्रमण के दौरान किसान कम भूमि और कम पानी में बेहतर खेती और उन्नत तरीके से पशुपालन करना सीखेंगे।

यह भी पढ़ें -

Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, कृषि यंत्र खरीद पर मिलेगा 50 फीसद तक अनुदान