scriptGood News: राजस्थान के इस जिले में खुलेगा मिनी CMO की तर्ज पर कार्यालय ! CM को दे सकेंगे अर्जी | Good News: Will be able to submit application to CM Bhajanlal Sharma in Bharatpur only | Patrika News
जयपुर

Good News: राजस्थान के इस जिले में खुलेगा मिनी CMO की तर्ज पर कार्यालय ! CM को दे सकेंगे अर्जी

राजस्थान सरकार की ओर से भरतपुर शहर में एक कार्यालय खोला जाएगा। इसे सीएम का जनसुनवाई केन्द्र नाम दिया जा रहा है। अभी अधिकारी केन्द्र को लेकर कोई अधिकृत बयान नहीं दे रहे हैं।

जयपुरJan 16, 2024 / 03:10 pm

Santosh Trivedi

cm_bhajan_lal_sharma_1.jpg

राजस्थान के भरतपुर जिले के ही भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब हर किसी की चाहत है कि वह सीएम को अपना परिवाद दर्ज कराए, लेकिन हर परिवाद या छिटपुट काम के लिए जयपुर जाकर सीएम से मिलना संभव नहीं है। अब इसी परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से भरतपुर शहर में एक कार्यालय खोला जाएगा। इसे सीएम का जनसुनवाई केन्द्र नाम दिया जा रहा है। अभी अधिकारी केन्द्र को लेकर कोई अधिकृत बयान नहीं दे रहे हैं।

उनका कहना है कि फिलहाल राज्य सरकार से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। हालांकि जनसुनवाई केन्द्र के लिए दो सरकारी आवासों का आवंटन भी हो गया है। इन्हें संबंधित अधिकारियों से खाली भी करा लिया है। जनसुनवाई केन्द्र में मिनी सीएमओ के समान सुविधाएं रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके समर्थक व जुड़े लोग समस्या का समाधान नहीं होने पर जयपुर जाते हैं। साथ ही समय के अभाव में मुलाकात करना भी असंभव हो जाता है। साथ ही समस्या निराकरण को लेकर आमजन को भी उनसे उम्मीद है। इसलिए शहर में ही एक जनसुनवाई केन्द्र खोला जा रहा है, जहां परिवाद देने के बाद उनकी सुनवाई की जा सकेगी।

यहां खुलेगा केंद्र
भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही भरतपुर में मिनी सीएमओ की तर्ज पर कार्यालय खोलने की कवायद शुरू कर दी गई थी। अब एमएसजे कॉलेज खेल मैदान के सामने आईजी ऑफिस के पास पीडब्ल्यूडी का एक तथा नगर सुधार न्यास का एक सहित दो आवासों का चयन किया गया है। इनके आवागमन को एक-दूसरे से जोड़ा जा रहा है। ताकि एक आवास में परिवादी बैठ सकें। वहीं दूसरे आवास में जनसुनवाई की जा सकेगी। करीब एक हजार लोगों के एक साथ जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। आवासों में रंग-रोगन एवं टिन शैड आदि का काम तेज हो गया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में हाईवे पर दौड़ते ट्रकों से पलक झपकते ही लाखों का माल पार कर रही गैंग, ऐसे हुआ खुलासा


सीएमओ से जुड़ा रहेगा ऑफिस

बताते हैं कि भरतपुर में प्रस्तावित जनसुनवाई केन्द्र को सीएमओ से जोड़कर रखा जाएगा। ताकि यहां आने वाले जिन परिवादों पर निस्तारण स्थानीय स्तर पर होना है, उन्हें स्थानीय स्तर पर ही निस्तारित कराया जा सके। बाकी जिन परिवादों का निस्तारण मुख्यालय स्तर पर होना है, उन्हें वहां से निस्तारण के लिए भेजा जाएगा। हालांकि फिलहाल सिर्फ स्थानीय प्रशासन को जनसुनवाई केन्द्र व करीब 1000-500 परिवादियों के लिहाज व्यवस्था करने को कहा गया है।

Hindi News/ Jaipur / Good News: राजस्थान के इस जिले में खुलेगा मिनी CMO की तर्ज पर कार्यालय ! CM को दे सकेंगे अर्जी

ट्रेंडिंग वीडियो