18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good Touch Bad Touch: राजस्थान में 60 लाख बच्चों को मिली ट्रे​निंग, सीनियर IAS अफसर से छोटे बच्चों ने पूछे सवाल

राजस्थान में स्कूलों को बच्चों को अब गुड टच—बैड टच की ट्रेनिंग दी जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Good Touch Bad Touch: राजस्थान में 60 लाख बच्चों को मिली ट्रे​निंग, सीनियर IAS अफसर से छोटे बच्चों ने पूछे सवाल

Good Touch Bad Touch: राजस्थान में 60 लाख बच्चों को मिली ट्रे​निंग, सीनियर IAS अफसर से छोटे बच्चों ने पूछे सवाल

जयपुर। राजस्थान में स्कूलों को बच्चों को अब गुड टच—बैड टच की ट्रेनिंग दी जा रही है। शिक्षा विभाग की ओर से सुरक्षित स्कूल-सुरक्षित राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को नो बैग डे पर बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने नवीन जैन से सवाल किए तो उन्होंने जवाब दिए। इस दौरान बच्चों ने पूछा कि बैड टच क्या होता है। इस पर नवीन जैन ने बैड टच को लेकर विस्तार से बच्चों को समझाया। इस तरीके से बच्चों ने अलग अलग सवाल नवीन जैन से सवाल किए।

बच्चों में गुड टच-बैड टच की समझ विकसित कर उनके प्रति यौन दुर्व्यवहार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एक ही दिन में 66 हजार स्कूलों में 60 लाख विद्यार्थियों को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गई। स्कूलों में सुबह 8 से 12 बजे के बीच बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। प्रथम चरण के बाद अक्टूबर और जनवरी में भी इसी तर्ज पर दूसरा और तीसरा चरण आयोजित किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव नवीन जैन ने बताया कि शनिवार को नो बैग डे पर राज्य के समस्त सरकारी विद्यालयों के साथ महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए इन विशेष प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया।