जयपुर

बाल-बाल बचे..पटरी से उतर गई मालगाड़ी, रेलवे ​अधिकारियों में मचा हड़कम्प

राजस्थान के हनुमानगढ़ में यूरिया से लदी एक मालगाड़ी शटिंग कर रही थी, तालमेल के अभाव में गाड़ी कुछ ज्यादा बैक हो गईं।

less than 1 minute read
Feb 11, 2023

राजस्थान में हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के यार्ड में यूरिया से भरी मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल रेलवे के आपदा राहत दल ने मशक्कत करके वैगन को पटरी पर चढ़ाया। रेलवे के मंडल स्तरीय अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलगाड़ी के चालक दल और गार्ड में तालमेल के अभाव में हादसा हुआ।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यूरिया से लदी हुई माल गाड़ी यहां पहुंची थी और रेलवे यार्ड में चूना फाटक के पास खाली होनी थी। हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 11 और 12 बजे के बीच में हुआ। मालगाड़ी शटिंग कर रही थी। इस बीच, चालक दल, गार्ड और शटिंग दल के मध्य तालमेल के अभाव में गाड़ी ज्यादा बैक हो गई और मालगाड़ी के एक वैगन के चार चक्कर नीचे उतर गए। इससे एकबारगी रेलवे अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। तत्काल मौके पर अधिकारी पहुंचे ओर एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन) के माध्यम से वैगनों को चढ़ाया गया। माल गाड़ी यार्ड की ट्रैक पर होने से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ।


Published on:
11 Feb 2023 01:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर