
Goram Ghat Rajasthan Trip By Rail Bus Mavli To Marwar Meter Gauge Journey
A Trip To Goram Ghat Rajasthan : राजस्थान के पर्यटन में भारतीय रेलवे एक और चांद जोड़ने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसके लिए हर तैयारी पूरी कर ली है। मारवाड़ के निकट गोरमघाट पर पर्यटन को जल्द ही पंख लगेंगे। रेलवे इस ट्रेक को ट्रेन टूरिज्म के रूप में विकसित करेगा। इसके लिए देवगढ़-मारवाड़ के बीच 52.08 किलोमीटर लाइन को मीटर गेज ही रखा जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने यह तैया किया है कि इस ट्रेक पर जल्द ही रेलबस चलाई जाएगी। इसके लिए मथुरा से राधा रानी कोच नाथद्वारा पहुंच गया है। जून में इसका ट्रायल होगा। फिर नियमित संचालन होगा। यहां पुराने सिग्नल सिस्टम को भी यथावत रखा जाएगा। गौरतलब है कि इस रेलवे लाइन का निर्माण ब्रिटिशकाल में किया गया था। बरसात के बाद यहां की रौनक और भी बढ़ जाती है।
फैक्ट फाइल
130 किलोमीटर दूर है उदयपुर से
10 से ज्यादा छोटे-बड़े झरने
100 से ज्यादा वन्य जीव की प्रजातियां
125 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां
47335 मीटर है समुद्र तल से ऊंचाई
Published on:
09 May 2023 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
