5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 दिन पहले ही लगी थी सरकारी नौकरी, अंधाधुंध कार की लापरवाही ने ली जान, अनाथ हो गए बच्चे

Road Accident : बीते दो दिनों में तेज रफ्तार कार ने राजधानी में तीन लोगों की जानें ले ली। जैसे-जैसे राजधानी में ट्रैफिक के हालात सुधरने लगे तो कार, जीप व एसयूवी चालकों की रफ्तार बेलगाम हो गई। मृतक महिला दंपत्ति की 20 दिन पहले ही अजमेर के एक सरकारी स्कूल में द्वितीय ग्रेड शिक्षिका पद पर नौकरी लगी थी। दंपत्ति की मौत के बाद दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Mar 18, 2024

road_accident.jpg

Jaipur News : राजधानी में ट्रैफिक के हालात सुधरने लगे तो कार, जीप व एसयूवी चालकों की रफ्तार बेलगाम हो गई। शनिवार देर रात को तेज रफ्तार कार ने झालाना में गलत साइड जाकर स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। दूसरा हादसा रविवार सुबह करीब पौने सात बजे दिल्ली-अजमेर 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे पर हिट एंड रन का मामला सामने आया। यहां पर तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दम्पती की करीब पच्चीस फीट नीचे सर्विस रोड पर गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन भगा ले गया। दोनों ही दुर्घटना में कार चालक पकड़े नहीं जा सके हैं।

दिल्ली-अजमेर 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे पर हिट एंड रन : 20 दिन पहले अजमेर के एक स्कूल में पत्नी की लगी थी द्वितीय ग्रेड शिक्षिका की नौकरी, कॉलेज लेक्चरर की परीक्षा देने जा रही थी।

Hit-and-run Accident : राजधानी में दिल्ली-अजमेर 200 फीट एक्सप्रेस हाईवे पर रविवार सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया है। खिरणी फाटक के पास एक्सप्रेस हाईवे पर विश्वकर्मा से अजमेर रोड की तरफ जा रहे बाइक सवार दम्पती की बाइक को पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक से उछलकर दम्पती करीब पच्चीस तीस फीट नीचे सर्विस रोड पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक वाहन को भगा ले गया। घायल दम्पती को राहगीर, एक अन्य कार सवार व ऑटो चालक ने अलग-अलग निजी हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस ने दोनों की शिनाख्त की और कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। परिजन ने इस संबंध में करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थानाधिकारी जयदेव सिंह ने कहा कि हादसे में हरमाड़ा के उदयपुरिया निवासी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा (39) और उनकी पत्नी संजूलता वर्मा (34) की मौत हो गई।

Death Of Couple in Road Accident : धर्मेन्द्र ने बताया कि उसकी भाभी संजूलता की 20 दिन पहले अजमेर के एक सरकारी स्कूल में द्वितीय ग्रेड शिक्षिका पद पर नौकरी लगी थी। निजी काम करने वाले बड़े भाई राजेन्द्र प्रसाद भी भाभी के साथ अजमेर में रह रहे थे। उनकी बड़ी बेटी यशस्वी 6वीं कक्षा में व छोटी बेटी दीप्ति तीसरी कक्षा में दादा-दादी के पास उदयपुरिया में रहकर पढ़ रही हैं। दोनों बच्चियों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। बच्चियों को देखकर हर किसी की आंखों में आंसू छलक आए। राजेन्द्र व संजूलता रविवार सुबह साढ़े छह बजे घर से निकले थे और करीब 20 मिनट बाद हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें : पावर सेक्टर में राजस्थान बनेगा आत्मनिर्भर, अब इस तरह दूर होगा बिजली संकट, अडानी जैसी बड़ी कंपनियां आईं आगे