भवनों के अभाव में कई सरकारी कार्यालय किराए के भवनों में चल रहे हैं, लेकिन कई सरकारी भवन ऐसे भी हैं जो महज देखरेख के अभाव में धीरे-धीरे खण्डर में तब्दील हो गए हैं। वहीं कई खस्ताहाल भवनों में चलने की मजबूर है। खण्डर हुए भवनों में अब स्मैकचियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इससे आस-पास रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।