14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडहर बन रहे सरकारी भवन…

भवनों के अभाव में कई सरकारी कार्यालय किराए के भवनों में चल रहे हैं, लेकिन कई सरकारी भवन ऐसे भी हैं जो महज देखरेख के अभाव में धीरे-धीरे खण्डर में तब्दील हो गए हैं। वहीं कई खस्ताहाल भवनों में चलने की मजबूर है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Feb 11, 2016

भवनों के अभाव में कई सरकारी कार्यालय किराए के भवनों में चल रहे हैं, लेकिन कई सरकारी भवन ऐसे भी हैं जो महज देखरेख के अभाव में धीरे-धीरे खण्डर में तब्दील हो गए हैं। वहीं कई खस्ताहाल भवनों में चलने की मजबूर है। खण्डर हुए भवनों में अब स्मैकचियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इससे आस-पास रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


सालों से उपयोग नहीं

ऐसे कई भवन हैं जिनका विभागों की और से न तो इस्तेमाल किया जा रहा है और ना ही इनकी दशा सुधारी जा रही है। इसके चलते यह भवन सालों से खाली पड़़े हैं एवं खण्डर की शक्ल ले चुके हैं। कई भवन तो इतने जर्जर हो गए हैं कि अब यह ढहने की कगार पर है।


कृषि कॉलोनी पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। उसकी मरम्मत और रखरखाव के लिए बजट की मांग कई दिनों से की जा रही है, लेकिन बजट नहीं आ सका।

प्रहलाद बैरवा,
सहायक कृषि अधिकारी, भवानीमंडी