27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर संक्रांति पर आस्था का सैलाब: हरिद्वार में पैरा मिलिट्री तैनात, हरकी पैड़ी पर माइनस तापमान में लाखों ने किया गंगा स्नान

मकर संक्रांति पर हरिद्वार से बागेश्वर तक आस्था का सैलाब उमड़ा। हरकी पैड़ी पर लाखों श्रद्धालुओं ने माइनस तापमान में गंगा स्नान किया। पैरा मिलिट्री, ATS तैनात रही। रूसी महिलाओं का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

2 min read
Google source verification
हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो सोर्स हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो सोर्स हरिद्वार पुलिस

मकर संक्रांति के मौके पर उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। हरिद्वार, बागेश्वर, उत्तरकाशी और हल्द्वानी में गंगा व अन्य पवित्र नदियों में स्नान के लिए देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

मकर संक्रांति पर्व पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हालात को संभालने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं एंटी-टेरर स्क्वाड (ATS) की टीमें भी लगातार निगरानी कर रही हैं। हरकी पैड़ी पर अब तक एक लाख से अधिक लोग गंगा स्नान कर चुके हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस के 400 जवान, पीएसी की तीन कंपनियां और आसपास के जिलों से आए करीब 1000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात हैं।

ठंड को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। ठंड को ध्यान में रखते हुए हरकी पैड़ी और आसपास के इलाकों में एम्बुलेंस, डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी तैनात किए गए हैं।

रूसी महिलाओं ने राधे राधे कहकर किया नृत्य

हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। हरकी पैड़ी पर रूसी महिलाओं के एक समूह ने “राधे-राधे” के जयकारों के साथ नृत्य किया। जिसे देखकर लोग उत्साहित नजर आए। कुमाऊं क्षेत्र में भी मकर संक्रांति और उत्तरायणी पर्व की रौनक देखने को मिल रही है। बागेश्वर के त्रिवेणी संगम और सरयू घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। यहां शून्य से नीचे तापमान, करीब –1 डिग्री सेल्सियस के बीच लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। हल्द्वानी में भी गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तरकाशी में माघ मेले का करेंगे शुभारंभ

उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर देव डोलियों के साथ पारंपरिक आयोजन हुए। डोलियों को नचाने के बाद विधिवत स्नान कराया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी में ऐतिहासिक माघ मेले का शुभारंभ करेंगे। वहीं चमोली जिले के आदि बदरी मंदिर के कपाट मकर संक्रांति पर सुबह साढ़े पांच बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पूरे प्रदेश में पर्व को लेकर श्रद्धा, उत्साह और आस्था का माहौल बना हुआ है।

बड़ी खबरें

View All

देहरादून

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग