जयपुर

बिजली चोरों पर मेरबान सरकार, 5 लाख की पेनल्टी पर केवल 91 हजार देकर छूट जाएंगे

सरकार की स्कीम, बिजली चोरों के लिए न बन जाए नजीर

2 min read
Mar 09, 2023

जयपुर। सरकार एक बार फिर बिजली चोरी करने वालों पर मेहरबान हो गई है। बिजली चोरी करने वालों से पूरी पेनल्टी और कम्पाउंडिंग राशि वसूलने की बजाय उसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा छूट दे दी गई है। यानि, बिजली चोरों के लाखों रुपए माफ हो जाएंगे। यदि 5 लाख की पेनल्टी है तो 91 हजार देकर छूट जाएंगे।विजिलेंस चैकिंग रिपोर्ट (वीसीआर) के तहत पकड़े गए मामलों में करोड़ों रुपए बकाया हैं। उनसे यह राशि वसूलने की बजाय बड़ी छूट दी जा रही है। गंभीर यह है कि छूट के बाद बची रोकड़ भी बिना ब्याज के 6 किश्तों में चुकाने की सहुलियत भी दे दी गई। इससे वे उपभोक्ता ठगे गए, जो ईमानदारी से बिजली उपभोग कर बिल चुका रहे हैं। प्रदेश में 1.50 लाख से ज्यादा मामलों में 250 करोड़ रुपए की गणना की गई है। डिस्कॉम्स ने एमनेस्टी योजना के तहत आदेश जारी किए हैं।

इस तरह मिलेगी छूट
-इसमें 31 दिसम्बर 2022 या इससे पहले के लंबित सतर्कता जांच प्रतिवेदन का निस्तारण होगा।
-एक लाख रुपए तक की सिविल लायबिलिटी राशि में से 40 प्रतिशत ही लेंगे। वहीं कम्पाउंडिंग राशि में से 25 प्रतिशत रोकड़ ही ली जाएगी।
-यदि सिविल लायबिलिटी राशि 1 लाख रुपए से अधिक है तो एक लाख रुपए में से 40 प्रतिशत और इससे बाद बची राशि में से 10 प्रतिशत रोकड़ ही ली जाएगी।इसमें भी कम्पाउंडिंग राशि का 25 प्रतिशत हिस्सा ही लिया जाएगा।
-यह राशि छह किश्तों में जमा कराने की छूट भी दी गई है।

इस तरह समझें...5 लाख की बजाय 91 हजार ही देने होंगे
-कमल नामक व्यक्ति ने बिजली चोरी की। इस पर 5 लाख रुपए की पेनल्टी बनी। इसमें सिविल लायबिलिटी के 4.25 लाख रुपए और कम्पाउंडिंग राशि 75 हजार रुपए है।
-ऐसे में कम्पाउंडिंग राशि के 75 हजार रुपए पर 25 प्रतिशत के हिसाब से 18750 रुपए होंगे।
-बाकी 4.25 लाख रुपए बचे, जो सिविल लायबिलिटी के हैं। इसमें से शुरुआती 1 लाख रुपए पर 40 प्रतिशत यानि 40 हजार रुपए लिए जाएंगे। बाकी 3.25 लाख पर 10 प्रतिशत के हिसाब से 32500 हजार रुपए देने होंगे।
-इस तरह छूट के बाद कुल 91250 हजार रुपए ही देने पड़ेंगे।

यह है ट्रांसमिशन-डिस्ट्रीब्यूशन लॉस
जयपुर- 16.81 प्रतिशत
अजमेर- 12.73 प्रतिशत
जोधपुर- 21.88 प्रतिशत
(यह स्थिति जनवरी तक की है। इसमें बिजली चोरी कारण भी है)

फैक्ट फाइल
-1.50 हजार मामले लंबित हैं बिजली चोरी वीसीआर के
-250 करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया है तीनों डिस्कॉम के
-161 करोड़ रुपए अकेले जयपुर डिस्कॉम में

Published on:
09 Mar 2023 06:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर