जयपुर। प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों और मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब हर दिन विद्यार्थियों को स्कूलों और मदरसों में अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत दूध दिया जाएगा। अभी तक दूध सिर्फ तीन दिन ही मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर सरकार ने छह दिन कर दिया है। यह योजना 1 सितम्बर से प्रदेशभर के स्कूलों में शुरू होगी।
मिड-डे-मील उपायुक्त सी.बी.जैन ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में छह दिन दूध दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस योजना में करीब 453 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अन्नपूर्णा दूध योजना प्रदेशभर में 2 जुलाई से शुरू की गई थी। इस योजना का आज से विस्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर शिक्षक इस योजना का विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने योजना तो शुरू कर दी, लेकिन व्यवस्थाएं सही नहीं होने से शिक्षकों का काफी समय दूध वितरण में निकल जाता है। स्थानान्तरण के डर से शिक्षक इस योजना का खुलकर विरोध नहीं कर रहे हैं।