17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

illegal mining: सरकार ने कसा शिकंजा, अवैध खनन पर वसूला जुर्माना

राज्य में अवैध खनन ( illegal mining ) गतिविधियों के खिलाफ 15 मई से चल रहे एक माह के संयुक्त जांच अभियान में पहले सात दिनों में दो करोड़ 83 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है, वहीं 795 वाहन मशीनरी अभी भी थानों में जब्त है।

2 min read
Google source verification
illegal mining: सरकार ने कसा शिकंजा, अवैध खनन पर वसूला जुर्माना

illegal mining: सरकार ने कसा शिकंजा, अवैध खनन पर वसूला जुर्माना

राज्य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 15 मई से चल रहे एक माह के संयुक्त जांच अभियान में पहले सात दिनों में दो करोड़ 83 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है, वहीं 795 वाहन मशीनरी अभी भी थानों में जब्त है। राज्य में जिला कलक्टरों द्वारा माइंस, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। गत सात दिनों में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के 587 प्रकरण सामने आए है इनमें सर्वाधिक 68 प्रकरण जयपुर, 58 प्रकरण भीलवाड़ा, 38 प्रकरण अजमेर 31 प्रकरण जोधपुर 28 सिरोही, 26-26 राजसमंद व नागौर, 24-24 भरतपुर व उदयपुर और 22 प्रकरण बाड़मेर के हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि शेष स्थानों पर 20 से कम प्रकरण बने हैं। जांच प्रकरणों में दोषियों के खिलाफ कुल दर्ज 72 एफआईआर में दर्ज कराने वालों में भीलवाड़ा आगे हैं, वहां अब तक पुलिस थानों में 31 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। सिरोही में 14 और धौलपुर में 10 एफआईआर दर्ज हुई है। मौके पर 1091 टन खनिज की जब्ती की गई है, जिसमें भी भीलवाड़ा आगे हैं। भीलवाड़ा में 625 टन खनिज मौके पर जब्त किया गया है। जांच अभियान के दौरान 2 करोड़ 83 लाख का जुर्माना वसूला जा चुका है। इसमें जयपुर अव्वल रहा है। जयपुर ने 23 लाख 70 हजार, जोधपुर ने 22 लाख 75हजार, सिरोही ने 20लाख 96 हजार, अजमेर ने 20 लाख 45 हजार, राजसमंद ने 20 लाख 36 हजार, बीकानेर ने 19 लाख 58 हजार रु. का जुर्माना वसूला है।
जांच अभियान के दौरान वसूली ना होने वाले 795 वाहन-मशीनरी में से सर्वाधिक 127 भीलवाड़ा व 110 जयपुर के हैं। इसके अलावा 60 वाहन पाली, 51 वाहन भरतपुर, 46-46 वाहन मशीनरी बाड़मेर व सिरोही, 31 वाहन बूंदी व अन्य वाहन मशीनरी अन्य स्थानां की है। प्रदेश में अभी भी 11072 टन जब्तशुदा खनिजों में 1875 टन भीलवाड़ा और 1439 टन से अधिक खनिज जयपुर टीम द्वारा जब्त किया हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग