सीएस डीबी गुप्ता ने इस संबंध में निर्देश दिए है। दरअसल सरकार कर्मचारियों को डेटाबेस तैयार करके उनकी कुडंली तैयार करना चाहती है। लेकिन, कर्मचारियों की ओर से पूरा डेटा उपलब्ध नहीं कराने पर मुख्य सचिव ने नया रास्ता अपनाया है।
मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने सरकारी कर्मचारियों के डाटाबेस की समस्या सुलझाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेट इंश्योरेंस एंड प्रोविडेंट फंड यानी एसआईपीएफ में उपलब्ध कर्मचारी का डाटा लेकर डाटाबेस तैयार किया जाए, साथ ही निर्देश दिए कि एसआईपीएफ के अधिकारियों के साथ आयोजना और कार्मिक विभाग के अधिकारी बैठक करके पूरी कार्य योजना का खाका बना तैयार करें।
कर्मचारियों की जानकारी के लिए कार्मिक विभाग प्रयासरत है, विभाग की ओर से इसके लिए एक सॉफ्टवेयर के जरिए सरकारी कर्मचारियों का पूरा डाटा बेस बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन कई विभागों का तालमेल नहीं बैठने पर सॉफ्टवेयर कारगार नहीं हो सका।
कई सरकारी कर्मचारियों सॉफ्टवेयर पर अधूरी जानकारी ही उपलब्ध करा पाए।विभाग ने कर्मचारियों से फोटो सहित उनकी संपूर्ण जानकारी मांगी थी, जो कि पूरी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने बैठक भी ली थी।