24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बीजेपी ने देश की संपदा को लूटा’…सीएम भजनलाल पर भी बरसे, डोटासरा ने लगाई आरोपों की झड़ी

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं वहीं सीएम भजनलाल शर्मा के पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के फैसले को नाकाफी बताया।

2 min read
Google source verification
govind-singh-dotasara-made-many-serious-allegations-against-bjp-also-targeted-cm-bhajanlal-sharma

जयपुर। 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का एलान होना है। ठीक उससे एक दिन पहले राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं वहीं सीएम भजनलाल शर्मा के पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के फैसले को नाकाफी बताया। सिंह ने तीखे अंदाज में कहा कि बीजेपी ने टेंडर व छापेमारी की आड़ में इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए अवैध रूप से चंदा लिया है और देश की संपदा को लूटा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर किसी कंपनी के खिलाफ आपराधिक मामले या मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है, तो उस कंपनी से सत्तारूढ़ दल कैसे चंदा ले सकता है? ये सीधे-सीधे एक्सटॉर्शन और भाजपा की घूसखोरी है।

डोटासरा ने इलेक्टोरल बॉन्ड को बीजेपी का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। उन्होंने कहा, 'इलेक्टोरल बॉन्ड का जो डेटा सार्वजनिक हुआ है उससे स्पष्ट है कि केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी की काली कमाई के साधन बनकर रह गई हैं। बीजेपी ने वसूली और चंदा दो, धंधा लो स्कीम से देशभर में लूट मचाई और अपनी पार्टी का खजाना भरा है।'

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान की भजनलाल सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के फैसले को कांग्रेस ने नाकाफी बताते हुए कहा कि अभी भी राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम अन्य पड़ोसी राज्यों के मुकाबले अधिक हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कई सभाओं में गारंटी दी थी कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ोसी राज्यों के बराबर किए जाएंगे। इससे अब साफ हो गया है कि राजस्थान में पीएम मोदी की गारंटी फेल हो गई है और यह गारंटी भी अन्य गारंटियों की तरह जुमला साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें : पेपर लीक, पानी, महंगाई और भी बहुत कुछ...भजनलाल सरकार ने 3 महीने में लिए ये 20 बड़े फैसले

इससे पहले , महाराष्ट्र में प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो इलेक्टोरल बॉन्ड का कॉन्सेप्ट रखा है, वह दुनिया का सबसे बड़ा 'वसूली का रैकेट' है। ये दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का तरीका है। इसमें CBI, ED, IT से दबाव बनाकर वसूली की जाती है।

गौरतलब है कि राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता की दिशा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने चुनावी बॉन्ड का विवरण सार्वजनिक कर दिया है। यह विवरण निर्धारित समय सीमा से एक दिन पहले गुरुवार को ही अपलोड कर दिया गया। इसमें देश के 25 राजनीतिक दलों को लगभग 12 हजार करोड़ रुपए मिले हैं। राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा करीब 6.60 हजार करोड़ रुपए बीजेपी को मिला है। जबकि दूसरे नंबर पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) है, जिसे 1.6 हजार करोड़ रुपए मिले। वहीं, कांग्रेस के खाते में 1.4 हजार रुपए गए है। टीएमसी, कांग्रेस से भी आगे रही।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व सांसद ने दिया इस्तीफा, BJP में शामिल होने की अटकलें