- पूछताछ में कई नामों का खुलासा होगा, जिस भी व्यक्ति का नाम आएगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी
जयपुर। रीट पेपर लीक मामले में बत्तीलाल मीणा के पकड़े जाने पर बयानबाजी का दौर फिर शुरू हो गया है। सोमवार को शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बत्तीलाल मीणा भाजपा के गले की हड्डी बनेगा। बत्तीलाल भाजपा का चहेता बना हुआ है और अब एसओजी की गिरफ्त में आ चुका है। पूछताछ में अब जल्द ही कई नामों का खुलासा होगा। जिस भी व्यक्ति का नाम आएगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। हजार लोगों का नाम आया तो सभी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। एसओजी अपना काम सही तरीके से कर रही है।
मामले की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर कहा कि अगर मामले के तार बाहर के राज्यों से जुड़े होंगे तो मुख्यमंत्री स्तर पर फैसला होगा। लेकिन सीबीआई किस प्रकार काम कर रही है, यह हम सभी को पता है। ऐसे में एसओजी का काम पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष है। जल्द ही इस मामले में जो बड़े खुलासे होंगे उसके परिणाम सबके सामने होंगे।
--------------------------