11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan: मनरेगा श्रमिकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आराम करने के लिए मिलेगा समय, सिर्फ इतने घंटे करना होगा काम

राजस्थान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने का समय राज्य सरकार ने बड़ बदलाव किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने का समय 8 घंटे से घटाकर अब 7 घंटे कर दिया गया है। जिसमें अब बीच में 1 घंटे का विश्राम काल भी शामिल रहेगा। सहायक विकास अधिकारी रामकिशोर नारधनिया ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से मनरेगा कार्य का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे विश्राम काल सहित करने का निर्णय लिया है।

मनरेगा स्कीम में जहां पहले 8 घंटे काम किया जा रहा था, जिसमें एक घन्टे विश्राम काल भी शामिल हैं। वहीं अब मनरेगा श्रमिक 7 घंटे ही काम करेंगे और इसमें 1 घंटे का विश्राम काल भी शामिल रहेगा। यह व्यवस्था 1 मई से 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। इसके उपरांत कार्यों का समय जिला कलक्टर व जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) स्थानीय स्थिति को देखते हुए अधिनियम के प्रावधान के तहत अपने स्तर से निर्धारित कर सकेंगे। इस आदेश को लेकर मनरेगा के सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश से राजस्थान पहुंचा चीता… इन इलाकों में मची दहशत, वन विभाग की टीम अलर्ट पर