13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनों के निशाने पर रही मेयर, आपस में उलझते नजर आए बीजेपी के पार्षद

Nagar Nigam Jaipur: ग्रेटर नगर निगम की छठी साधारण सभा की बैठक आज निगम मुख्यालय में हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2024—25 का बजट पेश किया गया। इस बीच जमकर हंगामा भी हुआ। बैठक में मेयर सौम्या गुर्जर बीजेपी के पार्षदों के निशाने पर रही। इस बीच बीजेपी के पार्षद भी आपस में उलझते नजर आए।

3 min read
Google source verification
photo_2024-01-18_19-21-38.jpg

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम की छठी साधारण सभा की बैठक आज निगम मुख्यालय में हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2024—25 का बजट पेश किया गया। इस बीच जमकर हंगामा भी हुआ। बैठक में मेयर सौम्या गुर्जर बीजेपी के पार्षदों के निशाने पर रही। इस बीच बीजेपी के पार्षद भी आपस में उलझते नजर आए। हालांकि हंगामे के बीच ही वित्तीय वर्ष 2024—25 के लिए 1189.42 करोड़ रुपए का बजट पास कर दिया गया।

साधारण सभा आज तय समय से 30 मिनट की देरी से शुरू हुई। 2 बजे प्रस्तावित बैठक 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही पूरे सदन में जयश्रीराम के नारे लगे। इसके बाद मेयर ने दिवंगतों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद फिर से बैठक को मेयर सौम्या गुर्जर ने वाल्मीकि रामायण के श्लोक के साथ शुरू की। इस बीच ग्रेटर निगम नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी ने शॉर्ट नोटिस पर बैठक बुलाने पर आपत्ति जताई। हालांकि इस बीच वित्त समिति चेयरमैन शील धाबाई में बजट पेश किया। इसके बाद बजट को बिना चर्चा के पास कराने के मामले को लेकर बैठक में हंगामा शुरू हो गया। डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट ने शॉर्ट नोटिस पर बैठक बुलाने को लेकर आपत्ती दर्ज करवाई और बजट पर चर्चा कराने की मांग रखी। इस बीच बीजेपी के पार्षद ही आपस में उलते नजर आए। डिप्टी मेयर ने कहा, बैठक स्थगित कर आगे रख लीजिए, बजट पर चर्चा होनी चाहिए। इस बीच बीजेपी के कुछ पार्षदों ने भी अपने अधिकारों के हनन का मामला उठाते हुए हंगामा किया। भाजपा पार्षद गोविंद छिपा 'मुझे बोलने का मौका दीजिये' लिखा हुआ पोस्टर हाथ में लहराते हुए वेल में आ गए। इस बीच मेयर ने बजट पर चर्चा शुरू करवाई।

हम लापरवाह हो रहे— डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट ने कहा कि स्थानीय निकायों की शहरों के विकास में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। शहर के विकास में बजट की महत्वपूर्ण भूमिका है। पार्षद इस बजट को ठीक तरीके से नहीं पढ़ पाए। हम अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह हो रहे हैं। सफाई पर 300 करोड़ खर्च कर रहे हैं, फिर भी हम पिछड़ रहे हैं। किसी को शर्म तक नहीं आई। गैर जिम्मेदारी से काम करेंगे तो हम जनता को धोखा दे रहे है। एक साल में 6 साधारण सभा होना जरूरी है। डिप्टी मेयर बोले, मैंने बजट नहीं पढ़ा, ऐसे में मैं बजट पर नहीं बोल पाऊँगा।

स्वच्छता प्रहरी कर रहे चौथ वसूली
बोर्ड बैठक में स्वच्छता प्रहरी के चौथ वसूली करने के भी आरोप लगे। चेयरमैन जितेंद श्रीमाली ने कहा, स्वच्छता प्रहरी चौथ वसूली कर रहे हैं। इस बीच चेयरमैन अभय पुरोहित ने कहा, मिठाई की दुकानों से मिठाई के डिब्बे पैक करवाकर ले जाते हैं। चेयरमैन रामस्वरूप मीना ने कहा, गरीब मकान बनाता है तो ये लोग वहां पहुंच जाते हैं।

150 वार्डों में होगी सफाईकर्मियों की जांच
बोर्ड बैठक में सफाई कर्मियों के अन्य कामों में लगे होने और वार्डों में सफाई कार्य नहीं करने का मामला उठा। इस बीच मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि सभी 150 वार्ड में सफाई कर्मचारियों की जांच होगी। किस वार्ड में कितने कर्मचारी सफाई कार्य कर रहे है। जो कर्मचारी सफाई का काम नहीं कर रहे हैं, उनका वेतन काटा जाएगा।

विधायकों की जगह उनके प्रतिनिधि पहुंचे
निगम की बोर्ड बैठक में ऐसा भी देखने को मिला, जब बैठक शुरू होने के दौरान शहर का एक भी विधायक-सांसद मौजूद नहीं रहा। विधायक के प्रतिनिधि उनकी जगह बैठे नजर आए। ऐसे तीन लोग बैठक में बैठे नजर आए।

सफाई, गैराज जैसे मदों में बजट बढ़ाया
बोर्ड बैठक में वर्ष 2023-24 का बजट स्वीकृत और वर्ष 2024-25 के बजट को पेश किया गया। इस बार 1189.42 करोड़ का रुपए का बजट प्रावधान किया गया। निगम प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2024—25 के लिए 1189.42 करोड़ रुपए की आय होने और 1189.42 करोड़ व्यय का प्रावधान किया। इसे बजट बैठक में पास कर दिया गया है। इस बार कई मदों में बजट में कटौती की गई है, जबकि सफाई, गैराज जैसे मदों में बजट बढ़ाया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार 199 करोड़ रुपए का अधिक बजट पेश किया गया।

विकास कार्यों पर खर्च करेंगे 504.53 करोड़
वित्तीय वर्ष 2024—25 के लिए पेश हो रहे बजट में 84.94 करोड़ रुपए कर्मचारियों के वेतन—भत्ते व सुविधाओं के लिए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। जबकि 504.53 करोड़ रुपए सड़क, नाली व सीवरेज जैसे विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही 7.41 करोड़ रुपए संसाधन खरीद पर खर्च किए जाएंगे। 15.71 करोड़ रुपए फायर सुविधाओं, 52.51 करोड़ रुपए रोशनी व रोड लाइट पर, 28.01 करोड़ रुपए गौशाला पर खर्च किए जाएंगे। वहीं 23.07 करोड़ रुपए उद्यानों के विकास व हरियाली पर खर्च किए जाएंगे।