जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है, लेकिन इस अभियान में जिन लोगों की निगरानी में ड्यूटी लगाई गई, वे ही अपना काम सही से नहीं कर रहे हैं। शुक्रवार को महापौर सौम्या गुर्जर ने जगतपुरा जोन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई की निगरानी के लिए लगाए गए छह सुपरवाइजर अनुपस्थित मिले। जबकि, आयुक्त बाबूलाल गोयल ने जो आदेश जारी किए, उनमें इन सभी के नाम शामिल हैं। सवा दो घंटे के निरीक्षण के बाद महापौर निगम मुख्यालय पहुंची और वहां पर जब हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो कई कर्मचारी नहीं आए थे। अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए।
ये मिले अनुपस्थित
-अरविंद कुमार और भरत कुमार: एईएन
-आरती, प्रमोद कुमार और जगेंद्र सिंह: जेईएन
-प्रीति शर्मा: एआरआई
—
इनको मूल पद पर लगाओ: महापौर
निरीक्षण के दौरान महापौर ने कार्यवाहक एसआई मुकेश से पूछा कि वार्ड में कितने कर्मचारी हैं। कितने उपस्थित हैं और कितने काम पर नहीं आए है। मुकेश एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाया। हाजिरी रजिस्टर में सफाईकर्मियों के नाम के आगे हस्ताक्षर वाला कॉलम खाली था। उपायुक्त मुकेश कुमार ने इस बारे में पूछा तो भी कार्यवाहक एसआई कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर महापौर ने मुकेश को मूलपद पर लगाने के निर्देश दिए।